Telangana Meeting Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को कांग्रेस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर हमला किया.
अमित शाह ने कहा, ”केसीआर अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहते हैं. यह दोनों ही परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए ही राजनीति करते हैं.”
उन्होंने तेलंगाना के सूर्यापेट में रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि तेलंगाना का भला ना भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर सकती है नE ही कांग्रेस कर सकती है. तेलंगाना का भला और राज्य का सम्पूर्ण विकास केवल बीजेपी ही कर सकती है.
क्या ऐलान किया?
बीजेपी नेता अमित शाह ने ऐलान किया कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले शख्स राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.