Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में 30 नवबंर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार (10 अक्टूबर) को राज्य के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस का जिक्र कर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ”आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस वाले चुनाव आने पर नए कपड़े पहनकर आ जाते हैं. मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस वाली यूपीए (UPA) की सरकार थी तो आदिवासियों के कल्याण के लिए 2013-14 में 24 हजार करोड़ रुपये का बजट था. ये 2023-24 में बढ़कर 1 लाख 24 हजार करोड़ रुपये का हो गया.”
शाह ने आगे कहा कि इंडी (INDI) गठबंधन वाली सभी पार्टियां और सीएम केसीआर भी कश्मीर में धारा 370 को हटाने का विरोध कर रहे थे. धारा 370 के हटने से अब कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है.
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने दावा किया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों और किसानों के लिए काम नहीं किया. केसीआर ने 10 साल में केवल एक ही योजना पर काम किया कि कैसे अपने बेटे केटी रामाराव को मुख्यमंत्री बनाएं.
#WATCH | Telangana | In Adilabad, Union House Minister Amit Shah says, “When elections come, Congress individuals come sporting new garments. Rahul Gandhi has additionally began visiting right here. I wish to ask him – when there was UPA Govt, in 2013-14 what was the funds for tribal welfare?… pic.twitter.com/QfEejs5CX3
— ANI (@ANI) October 10, 2023
विपक्षी गठबंधन कौन-कौन शामिल?
बता दें कि विपक्षी गठबंधन‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी, सीएम एमके स्टालिन की डीएमके, जेडीयू, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी सहित कई दल हैं. इनकी अब तक तीन बैठकें हो चुकी है.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली मीटिंग पटना में हुई थी तो दूसरी बेंगलुरु में हुई थी. वहीं तीसरी बैठक महाराष्ट्र में हुई थी.
ये भी पढ़ें- ‘…और उसका स्टीयरिंग ओवैसी के पास है’, तेलंगाना में सीएम केसीआर पर अमित शाह का बड़ा हमला, कांग्रेस पर भी किया वार
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.