The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaTelangana budget RS 200 crore for 200 Crore For Miss World contest...

Telangana budget RS 200 crore for 200 Crore For Miss World contest brs ktr vs revanth reddy slams rahul gandhi | मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी तेलंगाना सरकार, KTR बोले


KTR vs Revanth Reddy: तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में होने वाले खर्च को लेकर विपक्ष ने रेवंत रेड्डी की सरकार पर निशाना साधा है. भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने सवाल उठाया कि जब सीएम रेवंत रेड्डी ने खुद स्वीकार किया कि उनकी सरकार कर्ज के बोझ और नकदी संकट का सामना कर रही है तो फिर एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट पर 200 करोड़ रुपये कहां से खर्च हो रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा में वार्षिक बजट पढ़े जाने के दौरान विपक्षी पार्टी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

केटीआर ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग बताया

बीआरएस ने राज्य में सूखे की स्थिति बनने और किसानों को होने वाली परेशानी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदारी ठहराया. विपक्षी विधायक मुट्ठी में सुखी फसल लेकर विधानसभा गए और मिस वर्ल्ड कार्यक्रम के बदले सूखे से प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 25000 रुपये देने की मांग की. बीआरएस नेता केटी रामाराव ने 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है.

KTR बोले- ‘ये लॉजिक क्या है, समझाएं राहुल गांधी’

तेलंगाना में पिछली सरकार के दौरान हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस में गड़बड़ी को लेकर विधायक केटी रामाराव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब कांग्रेस सरकार की ओर से किए जा रहे इस खर्च को लेकर केटी रामाराव ने एक्स पर पोस्ट लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा, “हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के लिए 46 करोड़ रुपया खर्च करना गलत था और इस पर केस दर्ज किया जाएगा, लेकिन मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए 200 करोड़ रुपये सरकारी धन खर्च करना सही है. यह क्या लॉजिक है? क्या राहुल गांधी आप कृपया समझा सकते हैं?”

केटीआर ने सोमवार (17 मार्च 2025) को कहा, “कांग्रेस सरकार हमें यह विश्वास दिलाना चाहती है कि तेलंगाना में सब कुछ ठीक है.  अगर यह सच है मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अचानक यह क्यों स्वीकार किया कि राज्य में नकारात्मक विकास हुआ है और 71,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. तेलंगाना आगे बढ़ रहा है या गिर रहा है.

यह भी पढ़ें- घर में बेटी पैदा हो गई, अब कहां जाएंगी सीमा हैदर? योगी सरकार से पहले ही कर दी थी अपील



RELATED ARTICLES

Most Popular