The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaTelangana Assembly Election AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Hits Congress Chief Revanth Reddy...

Telangana Assembly Election AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Hits Congress Chief Revanth Reddy As RSS Agent


Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. इस दौरान  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘उनकी तो खाकी निकर दिखने लगी है, जब वो हमसे नहीं जीत पाते हैं तब वह हमारे कपड़ों पर और हमारी दाढ़ी पर सवाल उठाने लगते हैं.’

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है, ये ओछी राजनीती है. रेवंत रेड्डी ने एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी, उसके बाद वो टीडीपी के सदस्य रहे और फिर कांग्रेस को ज्वाईन कर लिया, एक तरह से देखा जाए तो वो आरएसएस के पपेट हैं.’

ओवैसी को लेकर क्या बोले थे रेवंत रेड्डी
तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी को टारगेट पर लेते हुए कहा था कि ओवैसी शेरवानी के नीचे आरएसएस की निकर पहनते हैं. ओवैसी ने कहा, रेवंत का यह बयान वैसा ही है जैसा सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी ने दिया था. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को उनके पहनावे से पहचाना जा सकता है. 

ओवैसी ने कहा, अगर तुम कपड़ों को निशाना बना रहे हो तो तुमको मालूम हो कि तुम उन लोगों से नफरत करते हो जो शेरवानी और टोपी पहनते हैं. इसी चुनाव में आरएसएस के इस अन्ना को टोपी-शेरवानी पहनने वाले लोग बता देंगे कि जो हमारे कपड़ों पर हमला करता है वो हमसे नफरत करता है. तुम्हारे इन बयानों से हम पर हमले शुरू हो जाते. ये हिंदुत्व का एजेंडा है और यह ऐसे नहीं चल सकता. 

ये भी पढ़ें:  ‘इसका जवाब मोदी हैं…’, विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में अंग्रेजों के बीच जाकर क्यों कही ये बात?



RELATED ARTICLES

Most Popular