Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. इस दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘उनकी तो खाकी निकर दिखने लगी है, जब वो हमसे नहीं जीत पाते हैं तब वह हमारे कपड़ों पर और हमारी दाढ़ी पर सवाल उठाने लगते हैं.’
एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है, ये ओछी राजनीती है. रेवंत रेड्डी ने एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी, उसके बाद वो टीडीपी के सदस्य रहे और फिर कांग्रेस को ज्वाईन कर लिया, एक तरह से देखा जाए तो वो आरएसएस के पपेट हैं.’
Correction | On Telangana Congress president Revanth Reddy*, AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Hyderabad yesterday mentioned, “…When you don’t have anything to say then you definitely begin speaking about our garments…That is known as canine whistle politics, which is being completed by the (Telangana) Congress… pic.twitter.com/qWZLUJN9CH
— ANI (@ANI) November 14, 2023
ओवैसी को लेकर क्या बोले थे रेवंत रेड्डी
तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी को टारगेट पर लेते हुए कहा था कि ओवैसी शेरवानी के नीचे आरएसएस की निकर पहनते हैं. ओवैसी ने कहा, रेवंत का यह बयान वैसा ही है जैसा सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी ने दिया था. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को उनके पहनावे से पहचाना जा सकता है.
ओवैसी ने कहा, अगर तुम कपड़ों को निशाना बना रहे हो तो तुमको मालूम हो कि तुम उन लोगों से नफरत करते हो जो शेरवानी और टोपी पहनते हैं. इसी चुनाव में आरएसएस के इस अन्ना को टोपी-शेरवानी पहनने वाले लोग बता देंगे कि जो हमारे कपड़ों पर हमला करता है वो हमसे नफरत करता है. तुम्हारे इन बयानों से हम पर हमले शुरू हो जाते. ये हिंदुत्व का एजेंडा है और यह ऐसे नहीं चल सकता.
ये भी पढ़ें: ‘इसका जवाब मोदी हैं…’, विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में अंग्रेजों के बीच जाकर क्यों कही ये बात?

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.