Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में अब तक नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग अब हाथापाई तक पहुंचने लगी है. ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार (25 अक्टूबर) को तेलुगु न्यूज चैनल एनटीवी के डिबेट शो के दौरान देखने को मिला. डिबेट के दौरान कुथबुल्लापुर से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक विवेकानंद गौड़ ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया.
मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विवेकानन्द को भाजपा नेता की ओर झपटते हुए और उनकी गर्दन पकड़ते हुए देखा जा सकता है. बाद में पुलिस और कई दूसरे लोग दोनों को अलग करने के लिए मंच पर चढ़ते हैं और दोनों को अलग भी किया जाता है, लेकिन इस बीच उनके समर्थक हंगामा शुरू कर देते हैं और बैरिकेड व कुर्सियां फेंकने लगते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने उठाया ये मुद्दा
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बीआरएस की पहचान – गुंडागर्दी.” रेड्डी ने तेलंगाना के लोगों को आगाह करते हुए सवाल किया कि अगर बीआरएस राज्य में सत्ता में लौटती है तो क्या उन पर भी इसी तरह से हमला किया जाएगा?
గులాబీల అహంకార అలై బలై? నిగ్గు శరం ఉండాలే ప్రజా క్షేత్రంలో ఉన్నప్పుడు pic.twitter.com/dwEvtGBNpN
— Girish Daramoni (@daramonigirish) October 25, 2023
BRS विधायक पर FIR दर्ज करने की मांग
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में रेड्डी ने बताया कि बीआरएस विधायक भाजपा उम्मीदवार की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने उन पर हमला कर दिया. रेड्डी ने बीआरएस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो भाजपा कानूनी लड़ाई लड़ेगी.
बीआरएस प्रवक्ता ने दोनों को दी सलाह
वहीं, दूसरी ओर बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने पीटीआई को बताया कि हाथापाई इसलिए हुई क्योंकि भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ ने डिबेट के दौरान बीआरएस विधायक के पिता का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि दोनों को बहस के दौरान शालीनता और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
ED Raid: अशोक गहलोत के बेटे को पूछताछ का समन, सीएम बोले- ‘ईडी की रेड रोज इसलिए, क्योंकि…’

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.