spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelangana Assembly Election 2023 Congress First List Party Workers Protest Started

Telangana Assembly Election 2023 Congress First List Party Workers Protest Started


Congress First List and Party Workers Protest: कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूबर) को 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की, लेकिन लिस्ट आते ही प्रदेश में हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया. लिस्ट में नाम न होने से नाराज टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान कोई रोता नजर आया, तो किसी ने रोड पर उतरकर विरोध किया, वहीं कुछ नेता पुतला तक जलाते नजर आए.

विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हैदराबाद के गांधी भवन में स्थित पार्टी कार्यालय को बंद करने का फैसला करना पड़ा. पार्टी कार्यकर्ताओं का यह सब ड्रामा तब हुआ है, जब 18 अक्टूबर से प्रस्तावित कांग्रेस बस यात्रा में महज अब दो दिन बचे हुए हैं. तीन दिनों की इस बस यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगे.

पूर्व सांसद को जाना पड़ा पीसी छोड़कर

पूर्व सांसद और तेलंगाना कांग्रेस के उपाध्यक्ष मल्लू रवि को भी विरोध का सामना करना पड़ा. गांधी भवन में चल रही उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाधित करने के लिए एक अल्पसंख्यक समूह गांधी भवन में घुस गया. विरोध को देखते हुए मल्लू रवि को बाहर निकलकर जाना पड़ा. यह विरोध पुराने शहर के लिए चुने गए उम्मीदवार को लेकर था. बाद में इन लोगों ने कांग्रेस ऑफिस के बाहर पीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी का पुतला भी जलाया. इसे देखते हुए ऑफिस को बंद कर दिया गया.

…और यहां रोने लगे सीनियर लीडर

वहीं, उप्पल में रागीदी लक्ष्मा रेड्डी को जब यह पता चला कि पार्टी ने उनका टिकट काटकर उप्पल सीट से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एम. परमेश्वर रेड्डी को मैदान में उतारा है तो वह रोने लगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए उन्होंने कहा, ”मैं आपसे नहीं डरता रेवंत रेड्डी. मैंने यहां पार्टी को तब खड़ा किया जब कांग्रेस यहां कमजोर थी. क्योंकि आप पीसीसी प्रमुख थे, मैंने आपको हमेशा सम्मान दिया लेकिन आपने मुझे एक बाहरी व्यक्ति, एक नए सदस्य के लिए छोड़ दिया.” प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके आसपास बैठे और खड़े उनके समर्थक भी रोते हुए नजर आए.

उप्पल से टिकट के एक और दावेदार सिंगीरेड्डी सोमशेखर रेड्डी ने घोषणा की कि वह “रेवंत हटाओ, कांग्रेस बचाओ” नारे के साथ पूरे राज्य में एक अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने रेवंत रेड्डी का विरोध करने वालों से अपने साथ आने का आह्वान किया है.

हाल ही में सीनियर लीडर ने छोड़ी है पार्टी 

वहीं, मेडचल में टिकट पाने वाले थोटाकुरा वज्रेश यादव का गुट और अन्य दावेदारों का गुट आपस में भिड़ गया. बता दें कि हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता पोन्नाला लक्ष्मैया ने भी पार्टी छोड़ी है. बता दें कि कांग्रेस ने अपनी 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में 17 रेड्डी, 12 अन्य पिछड़ा वर्ग, 12 अनुसूचित जाति, सात वेलामा, दो अनुसूचित जनजाति, दो ब्राह्मण और तीन अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.

इन वजहों से पार्टी में हो रहा भारी विरोध

हाल फिलहाल में अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में आए 12 लोगों को टिकट दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में ज्यादा नाराजगी है. जुपल्ली कृष्णा राव हैं, जो सत्तारूढ़ बीआरएस से पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब उन्हें कोल्लापुर से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. मयनामपल्ली हनुमंत राव, जिन्हें बीआरएस ने मल्काजगिरी से टिकट दिया था, लेकिन वह अपने बेटे को टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस में आ गए थे. अब कांग्रेस ने उन्हें इसी सीट पर टिकट दिया है. यही नहीं कांग्रेस ने उनके बेटे मयनामपल्ली रोहित राव को मेडक से उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें

ABP C Voter Survey: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कितना फासला, किसकी होगी जीत? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

RELATED ARTICLES

Most Popular