Telangana Election 2023: कर्नाटक में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस की नजर अब तेलंगाना पर है. इसके लिए पार्टी तैयारियों में जुट गई है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एक ओपनियन पोल किया है, जिसमें कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पास पहुंच सकती है.
2018 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 19 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस को ओपिनियन पोल में 48 से 60 सीटें मिल रही हैं. वहीं, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा नुकसान हो सकता है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीआरएस को 43 से 55 सीटें मिल सकती हैं.
बीजेपी के सपने को लग सकता है झटका
सर्वे में बीजेपी को महज 5 से 11 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को भी 5 से 11 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादिल मुस्लिमीन (AIMIM) भी शामिल है.
सर्वे में भले ही कांग्रेस को बढ़त मिल रही है, लेकिन AIMIM उसके लिए चुनौती खड़ी कर सकती है. दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 8 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की थी और अपने पारंपरिक गढ़ हैदराबाद के पुराने शहर में अपनी पकड़ बरकरार रखी.
2014 में भी जीती थी AIMIM
औवेसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी सहित सभी सात मौजूदा विधायक फिर से निर्वाचित हुए थे. AIMIM ने 2014 में भी इन सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें चंद्रायनगुट्टा, बहादुरपुरा, कारवां, चारमिनार, याकूतपूरा, मलकपेट और नामपल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीटें शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए इन सीटों पर जीत हासिल करना टेढ़ी खीर होगा.
2018 में 7 सीटों पर AIMIM ने किया कब्जा
2018 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट पर जोरदार जीत दर्ज की थी. वह 1999 के बाद से लगातार पांच बार जीत चुके हैं. 2018 में एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद मोअजम खान ने शहर के बहादुरपुरा निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस उम्मीदवार के खिलाफ जीत हासिल की थी. वह तीन बार यहां से जीत हासिल कर चुके हैं.
कारवां विधानसभा क्षेत्र में AIMIM के कौसर मोहिउद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी अमर सिंह को हराकर जीत हासिल की थी. इसके अलावा पार्टी के विधायक मुमताज अहमद ने चारमिनार और अहमद पाशा कादरी ने याकूतपूरा सीट पर जीत हासिल की.
वहीं, मलकपेट सीट पर अहमद बिन अब्दुल्ला बलाल और जाफर हुसैन मेराज ने नामपल्ली से जीत हासिल की. पार्टी को 2018 विधानसभा चुनाव में केवल राजेंद्र नगर में हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- Telangana Opinion Ballot 2023: तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस या बीजेपी…किसकी बनेगी सरकार? चुनाव की घोषणा के बाद पहले सर्वे में जानें