spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelangana Assembly Election 2023 Asaduddin Owaisi Asked Rahul Gandhi How Many Rupees...

Telangana Assembly Election 2023 Asaduddin Owaisi Asked Rahul Gandhi How Many Rupees You Paid For UPA Support


Rahul Gandhi vs Asaduddin Owaisi: आगामी 30 नवंबर को तेलंगाना व‍िधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान होगा. ऐसे में सभी पार्ट‍ियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी हुई है. कांग्रेस ने सत्‍तारूढ़ दल बीआरएस और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर राजनीत‍िक हमले तेज कर द‍िए हैं.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के कोल्लापुर की जनसभा में बीआरएस के साथ-साथ एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी के ल‍िए काम करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों पर ओवैसी ने पलटवार क‍िया है. उन्‍होंने कांग्रेस नेता से 4 सवाल भी पूछे हैं. 

राहुल गांधी से ओवैसी से पूछे सवाल
एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष ओवैसी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि  2008 न्‍यूक्‍ल‍ियर डील में यूपीए को समर्थन करने के ल‍िए हमने क‍ितने पैसे ल‍िए थे? आंध्र प्रदेश में क‍िरन कुमार रेड्डी की सरकार को अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव में समर्थन करने के ल‍िए क‍ितने पैसे ल‍िए थे?

ओवैसी ने पूछा कि प्रणब मुखर्जी को राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में समर्थन के ल‍िए वाईएस जगन रेड्डी से जेल में म‍िलकर उन्‍हें मनाने के ल‍िए मुझे क‍ितने पैसे म‍िले थे? इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी से यह भी सवाल किया पूछा कि क्‍या आप अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे म‍िले थे? उन्‍होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह भी कहा, ”2014 से अब तक आपको स‍िर्फ हारना ही आया है, इसका ज‍िम्‍मेदार मैं नहीं हूं.” 

राहुल गांधी ने लगाया था पैसे लेकर बीजेपी के ल‍िए काम करने का आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राहुल गांधी ने ओवैसी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पैसे लेकर बीजेपी के ल‍िए 24X7 काम करने का आरोप लगाया था. साथ ही ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, बीजेपी और बीआरएस तीनों पार्ट‍ियों को एक टीम बताया. 

राहुल गांधी ने कोल्लापुर रैली में कहा, ”बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रही हैं. उन तीनों पार्ट‍ियों को मकसद तेलंगाना में कांग्रेस को चुनाव जीतने से रोकना है.” 

यह भी पढ़ें: Telangana Election: ‘…BJP की पूरी मदद CM केसीआर करते हैं’, राहुल गांधी का BRS पर वार, असदुद्दीन ओवैसी भी निशाने पर

RELATED ARTICLES

Most Popular