Telangana Politcs: इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को शुक्रवार (6 अक्टूबर) को झटका लगा.
बीआरएस के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. खानपुर से विधायक अजमीरा रेखा (Ajmeera Rekha) ने पार्टी छोड़ दी. वहीं विधानपरिषद सदस्य कासिरेड्डी नारायण रेड्डी (Kasireddy Narayan Reddy) कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में शामिल हो गए.
अजमिरा रेखा ने क्यों पाटी छोड़ी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेखा बीआऱएस से खुश नहीं थी कि क्योंकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट देने के लिए मना कर दिया गया था.
उन्होंने कहा, ”मैंने पार्टी की पिछले 12 साल से सेवा की है. मैं लोगों के सामने अपने काम के बारे में बताऊंगी. मैंने पार्टी को धोखा नहीं दिया बल्कि मुझे धोखा दिया गया है. इस कारण मैं बीआरएस से इस्तीफा दे रही हूं.”
कासिरेड्डी नारायण रेड्डी ने क्या कहा?
कासिरेड्डी नारायण रेड्डी के साथ कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी में नई दिल्ली में शामिल हुए.
Right this moment, within the presence of Congress President Shri @Kharge, BRS leaders Shri Kasireddy Narayana Reddy & Shri Thakur Balaji Singh, together with 100 present & former elected representatives from the Kalwakurthy Assembly Constituency, Telangana be a part of the Congress Celebration. pic.twitter.com/XHWim2vtt3
— Congress (@INCIndia) October 6, 2023
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में बीआरएस नेता कासिरेड्डी नारायण रेड्डी और ठाकुर बालाजी सिंह तेलंगाना के 100 वर्तमान और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.’’
बता दें कि तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार है.
ये भी पढ़ें- Telangana Election 2023: ‘BJP ने BRS से गठबंधन के लिए भेजा था संदेश’, केटी रामा राव का बड़ा दावा
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.