spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelanagan Election 2023 BJP Leader Amit Shah Targets KCR And Congress At...

Telanagan Election 2023 BJP Leader Amit Shah Targets KCR And Congress At Adilabad In Jana Garjana Sabha


Amit Shah In Telangana: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के आदिलाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ‘जन गर्जना सभा’ में लोगों को संबोधित करते हुए ने जनता से अपील की कि राज्य की KCR सरकार को बदलकर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में बीजेपी की सरकार बनानी है.

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने तेलंगाना चुनाव की तारीखों की घोषणा की. क्या आप राज्य में फिर केसीआर की सरकार लाना चाहते हैं? क्या आप पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘कमल सरकार’ लाना चाहते हैं? आपका जवाब कहता है कि 3 दिसंबर को यहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.”

‘BRS का स्टीयरिंग ओवैसी के पास’
अमित शाह ने कहा, ”BRS पार्टी का चुनाव चिन्ह गाड़ी है और उसका स्टीयरिंग ओवैसी के पास है. आप बताइए क्या तेलंगाना को मजलिस को चलाना चाहिए? तेलंगाना को ओवैसी पार्टी की मजलिस सरकार चला रही है, हमें इसको बचाना है.” केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “KCR बोलते हैं कि हमने तेलंगाना को नंबर एक बना दिया है. हम बोलते हैं हां, आपने तेलंगाना को भ्रष्टाचार और किसानों की आत्महत्या में नंबर एक बना दिया है.”

कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि धारा 370 के हटने से अब कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है. कांग्रेस की सरकार ने राम मंदिर का भी विरोध किया, लेकिन पीएम मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास भी किया. देश की रक्षा न तो कांग्रेस कर सकती है और न ही KCR कर सकते हैं. INDI गठबंधन वाली सभी पार्टियां और KCR भी कश्मीर में धारा 370 को हटाने का विरोध कर रहे थे. 

अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी ही देश की रक्षा कर सकती है. तेलंगाना को आज के रजाकारों से केवल बीजेपी ही बचा सकती है. यहां की भूमि के बहादुर लोग अंग्रेजों के खिलाफ भी लड़े हैं और रजाकारों के खिलाफ भी लड़े हैं.

‘KCR ने परिवार के लिए काम किया’
गृह मंत्री ने कहा, “पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया. KCR ने अपने दस सालों में केवल अपने परिवार के लिए काम किया. KCR सरकार ने ना तो गरीबों का काम किया न ही आदिवासियों का, जबकि बीजेपी गरीबों के लिए काम करती है. ”

उन्होंने कहा कि केसीआर का एक ही लक्ष्य है कि अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना, जबकि हमारा लक्ष्य आदिलाबाद में प्रत्येक आदिवासी युवा को रोजगार और शिक्षा और पानी उपलब्ध कराना है.

‘KCR सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है’
अमित शाह ने कहा, ”अब समय आ गया है कि तेलंगाना को डबल इंजन की सरकार चाहिए. तेलंगाना की KCR सरकार परिवारवाद की सरकार है.” इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि KCR सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. ,  

हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का वादा
गृह मंत्री ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो राज्य के सभी जिले 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे.” उन्होंने कहा कि देश आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज तक कोई भी आदिवासी समाज का व्यक्ति प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं बना, लेकिन बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया.

यह भी पढ़ें- पुडुचेरी की परिवहन मंत्री चंद्रा प्रियंका ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, वजह भी बताई

RELATED ARTICLES

Most Popular