BJP Vs DMK: तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई लगातार इस बात का दावा करते हुए आ रहे हैं कि डीएमके फाइल्स पार्ट 2 में डीएमके पदाधिकारियों के बेनामी दस्तावेजों के बारे पूरी जानकारी होगी. बुधवार (26 जुलाई) को अन्नामलाई ने ट्वीट कर बताया कि इसी सिलसिले में उनकी आज राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात हुई.
के अन्नामलाई ने कहा, “पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ, हमें तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से मिलने का अवसर मिला. हमने डीएमके फाइल्स के पार्ट 2 के संबंध में उनके हस्तक्षेप और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.”
As we speak, together with the Senior leaders of @BJP4TamilNadu, we had the chance to satisfy our Hon Governor of TN, Thiru RN Ravi avl.
We offered a memorandum looking for his excellency’s intervention & appropriate motion regarding Half 2 of DMK recordsdata with paperwork on Benami related… pic.twitter.com/QJv7DHdkk3
— Okay.Annamalai (@annamalai_k) July 26, 2023
डीएमके पर गंभीर आरोप
वहीं, डीएमके पर आरोप लगाते हुए अन्नामलाई ने कहा कि इस डीएमके फाइल्स पार्ट 2 में डीएमके के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और प्रथम परिवार से जुड़े बेनामी दस्तावेज और 5600 करोड़ रुपये के 3 घोटाले की पूरी जानकारी है.”
पहले जारी कर चुके हैं डीएमके फाइल्स 1
इससे पहले, आईपीएस अधिकारी से नेता बने अन्नामलाई ने अप्रैल में डीएमके फाइल्स 1 के नाम से सीएम स्टालिन सहित डीएमके नेताओं की एक ‘भ्रष्टाचार फाइल’ जारी की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी और फाइलें आगे भी जारी की जाएंगी.
डीएमके ने दर्ज कराया था मानहानी का मामला
वहीं, दूसरी तरफ डीएमके ने अप्रैल 2023 में बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि यह सभी आरोप झूठे हैं. इसके अलावा कोर्ट में बीजेपी के खिलाफ डीएमके की तरफ से याचिका भी दायर की गई थी.
ये भी पढ़ें:
‘पीएम मोदी आतंकवादी संगठन से जोड़ते हैं और उसी दिन अमित शाह…’, मल्लिकार्जुन खरगे का तंज