spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTamil Nadu 6 Killed In Car Accident Government Bus In Thiruvannamalai

Tamil Nadu 6 Killed In Car Accident Government Bus In Thiruvannamalai


(*6*)Tamil Nadu Car Accident: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को देर रात अंधानूर बाईपास के पास एक कार और सरकारी बस के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. एक टाटा सूमो जिसमें 10 लोग बैठे हुए थे वह तिरुवन्नामलाई से बेंगलुरु जा रहे थे तभी सेंगम के पास एक सरकारी बस से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार में सवार कई लोग चोटिल हो गए. 

कार में सवार छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार लोगों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, बस में सवार करीब 10 यात्रियों को भी चोटें आईं हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सेनगाम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने कहा, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर एक्सीडेंट कैसे हुआ. 

(*6*)मुंबई में एक्सीडेंट के मामले में एक आरोपी को तीन महीने की सजा
मुंबई की एक अदालत ने जनवरी 2021 में पेडर रोड इलाके में एक साइकिल चालक को चोटिल करने के मामले में ‘बेस्ट’ के एक बस चालक को तीन महीने कैद की सजा सुनाई. अदालत ने फैसला सुनाते समय कहा कि सार्वजनिक परिवहन के वाहन को लापरवाही से चलाने से यात्रियों के साथ-साथ सड़क का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा होता है.

अदालत ने यह कहते हुए बस चालक की सजा में नरमी बरतने की दलील को खारिज कर दिया कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. उसने इस आधार पर सजा में नरमी बरतने की अपील की थी कि उसके 28 साल के कॅरियर में यह पहला अपराध है. बस चालक को गिरगांव अदालत के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नदीम पटेल ने 21 अक्टूबर को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 279 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाने) और 337 (किसी कार्य के जरिये मानव जीवन या किसी की व्यक्ति सुरक्षा को के तहत दोषी ठहराया था.

(*6*)ये भी पढ़ें: RSS Basis Day: ‘संविधान के पहले पेज पर राम, 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’, विजयदशमी के मौके पर बोले मोहन भागवत

RELATED ARTICLES

Most Popular