<p>अब बस पांच दिन रह गए हैं…जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी…लेकिन उसकी पहली झांकी आज दिखने वाली है…22 जनवरी होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में 7 दिन के अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. -आज का दिन बहुत अहम है क्योंकि अब से करीब सवा घंटे के बाद रामलला के मूर्ति को मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा -दोपहर 1 बजकर 20 मिनट का मुहूर्त निकला है जब विधि-विधान के बाद रामलला के विग्रह का मंदिर परिसर में भ्रमण होगा.. -इससे पहले शोभायात्रा के बाद सरयू नदी का जल मंदिर में पहुंचाया जाएगा.</p>