The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentSurinder Shinda, popular Punjabi singer, passes away at 64, know singer's death...

Surinder Shinda, popular Punjabi singer, passes away at 64, know singer’s death reason



News oi-Neeti Sudha |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 10:31 [IST]

Surinder
Shinda
Passes
Away:
मशहूर
पंजाबी
गायक
सुरिंदर
शिंदा
का
26
जुलाई
को
लुधियाना
में
निधन
हो
गया।
शिंदा
64
साल
के
थे।
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
सुरिंदर
ने
सुबह
7.30
बजे
लुधियाना
के
डीएमसी
अस्पताल
में
आखिरी
सांस
ली।
वह
कई
दिनों
से
अस्पताल
में
भर्ती
थे।
सुरिंदर
शिंदा
को
मॉडल
टाउन
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था,
उसके
बाद
उन्हें
डीएमसी
में
शिफ्ट
कर
दिया
गया।
20
दिनों
तक
अस्पताल
में
भर्ती
रहने
के
बाद
उन्हें
वेंटिलेटर
पर
रखा
गया
और
बुधवार
को
उनका
निधन
हो
गया।
इन्फेक्शन
बढ़
जाने
से
हालत
थी
गंभीर
बता
दें,
कुछ
दिन
पहले
उन्होंने
अस्पताल
में
एक
ऑपरेशन
करवाया
था,
जिसके
बाद
शरीर
में
इन्फेक्शन
बढ़
गया
था।
इस
कारण
उन्हें
सांस
लेने
आदि
में
दिक्कत

रही
थी,
जिसके
चलते
उन्हें
अस्पताल
में
भर्ती
करना
पड़ा।
लेकिन
उनकी
हालत
बिगड़ती
ही
चली
गई।
सुरिंदर
शिंदा
के
निधन
के
बाद
पंजाबी
इंडस्ट्री
में
शोक
का
माहौल
है।
वहीं
फैंस
भी
गमगीन
हैं।
सभी
सोशल
मीडिया
पर
उन्हें
श्रद्धाजंलि
दे
रहे
हैं।
करियर
में
दे
चुके
कई
हिट
गाने
गौरतलब
है
कि,
सुरिंदर
शिंदा
का
असली
नाम
सुरिंदर
पाल
धम्मी
था।
उन्होंने
अपने
करियर
में
कई
हिट
गाने
दिये
हैं,
जिनमें
“जट्टा
जियोना
मोर”,
“पुत्त
जट्टान
दे”,
“ट्रक
बिलिया”,
“बलबिरो
भाभी”
और
“खेर
सिंह
दी
डेथल”
शामिल
हैं।
इसके
अलावा
सुरिंदर
शिंदा
ने
‘पुत्त
जट्टां
दे’
और
‘ऊंचा
दर
बाबे
नानक
दा’
जैसी
पंजाबी
फिल्मों
में
भी
काम
किया
था।
बता
दें,
साल
2013
में
उन्हें
ब्रिट
एशिया
टीवी
म्यूजिक
अवार्ड्स
में
लाइफटाइम
अचीवमेंट
पुरस्कार
से
सम्मानित
किया
गया
था।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Celebrated Punjabi singer, Surinder Shinda, passed away on July 26, after 20 days of hospitalisation in Ludhiyana. Shinda was 64 years old.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 10:31 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular