The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaSupreme Court Verdict In NEET-UG Paper Leak Case Education Minister Dharmendra Pradhan...

Supreme Court Verdict In NEET-UG Paper Leak Case Education Minister Dharmendra Pradhan said truth always win


Supreme Court On NEET-UG Paper Leak: शित्रा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET-UG परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के शुक्रवार (02 अगस्त) के फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. शित्रा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया. केंद्रीय मंत्री ने इस फैसले का स्वागत किया था. वहीं कई विपक्षी नेताओं ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है.

शित्रा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने X पर लिखा, ‘सत्य के सूर्य को झूठ का बादल कुछ समय के लिए छिपा सकता है, पर सत्य की सदा ही जीत होती है. NEET-UG परीक्षा में किसी भी तरह के व्यवस्थागत उल्लंघन न होने और पुनः परीक्षा आयोजित न कराने के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने हमारी सरकार के स्टैंड को साबित किया है.

‘प्रतिबद्ध है सरकार’

उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार “छेड़छाड़-मुक्त, पारदर्शी और बिना त्रुटि के परीक्षा व्यवस्था” के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी जाने वाली सिफारिशें आते ही जल्द से जल्द लागू करेगी.

सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद

शित्रा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा NEET-UG परीक्षा पर न्यायसंगत फैसला, इस विषय पर लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को भी पूरी तरह से खारिज करता है. लाखों मेहनती छात्रों के हितों की रक्षा करने और उन्हें न्याय देने के लिए हम सभी माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हृदय से धन्यवाद करते हैं. हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और निर्देशों को अक्षरशः लागू करेंगे.’

सुप्रीम कोर्ट का क्या है फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (02 अगस्त) को NEET-UG 2024 को लेकर अहम फैसला दिया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि NEET-UG 2024 के पेपर में कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, लीक केवल पटना और हज़ारीबाग तक ही सीमित था.

केंद्र सरकार से क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से कहा, छात्रों की बेहतरी के लिए जरूरी है कि जो भी मुद्दे सामने आए हैं, उसे इसी साल ठीक करा लिया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना सामने न आए. बता दें कि NEET-UG 2024 के मुद्दे पर लंबे समय से देशभर में सियासी माहौल गरमाया हुआ था. 

ये भी पढ़ें: Electoral Bonds: ‘इलेक्टोरल बॉन्ड में घोटाले की SIT जांच की जरूरत नहीं’, SC ने खारिज की याचिका



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular