SC On Muzaffarnagar Slap Case: मुजफ्फरनगर के चर्चित थप्पड़ कांड को लेकर सोमवार (30 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि इसकी जांच पूरी हो चुकी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि यूपी सरकार तेजी से काम करे, हम बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. जस्टिस अभय एस ओका और पंकज मिथल की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की.
सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि बच्चे की काउंसलिंग के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. शीर्ष अदालत ने कहा, “हम राज्य को सूचित कर रहे हैं कि हम न केवल पीड़ित बल्कि अन्य बच्चों की काउंसलिंग के लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं. सूची अगले सोमवार को दी जाएगी.”
जस्टिस ओका जे ने कहा, “आपके साथ यही समस्या है. बच्चा बहुत सदमे में है. आप बच्चे और माता-पिता से परामर्श केंद्र में आने की उम्मीद नहीं कर सकते. श्री नटराज, निर्देश लें कि क्या बच्चों की काउंसलिंग के लिए NIMHANS या किसी अन्य विशेषज्ञ एजेंसी को नियुक्त किया जा सकता है.”