High 4 Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार (16 अक्टूबर) को अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज फैसला आएगा. इस फैसले के अलावा अलावा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद समेत अन्य कुछ अहम मामलों को भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनेगा. आइए जानते हैं कि वो कौन से केस हैं, जिनकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है.
सुप्रीम कोर्ट में आज किन मामलों की सुनवाई
1. पहला मामला दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका से जुड़ा है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10.30 बजे फैसला देगा. मनीष सिसोदिया इस साल फरवरी में शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए थे. सिसोदिया ने अपनी इस याचिका में सीबीआई और ईडी की तरफ से दर्ज मामलों में जमानत मांगी है. इससे पहले हाई कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिता खारिज कर चुका है.
2. दूसरा मामला आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा से जुड़ा हुआ है. राघव चड्ढा ने याचिका में राज्यसभा से अपने निलंबन को चुनौती दी है. कोर्ट ने इस मामले में मे राज्यसभा सचिवालय को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. राघव चड्ढा पर बीते 11 अगस्त को संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन असंसदीय आचरण करने का आरोप लगा था, जिसके बाद चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था.
3. तीसरा केस शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु की याचिका से जुड़ा है, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट आज एनसीपी के शरद पवार गुट की याचिका भी सुनेगा.
4. चौथे मामले की बात करें तो ये केस मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़ा है, जिसकी सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. ईदगाह कमिटी मामले से जुड़े सभी केस इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर किए जाने का विरोध कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
Israel Hamas Conflict Reside Replace: इजरायली राष्ट्रपति ने बंधकों के परिवारों से की मुलाकात, कहा-‘लापता लोगों को बिना वापस लाए हमास के खिलाफ देश की जीत संभव नहीं’