The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentSunny Deol strangled Anil Kapoor, while Kareena Kapoor called Bipasha Basu a...

Sunny Deol strangled Anil Kapoor, while Kareena Kapoor called Bipasha Basu a black cat Bollywood celebs fights


bredcrumb

Options

oi-Filmibeat Desk

|
Bollywood Celebs Fights

बॉलीवुड
सितारों
का
नाम
बहुत
ही
ज्यादा
इंडस्ट्री
में
चलता
है
और
इतना
ही
नहीं
वह
काफी
अपने
काम
के
लिए
प्रोफेशनल
भी
माने
जाते
हैं.
लेकिन
कई
सितारों
के
ऐसे
जबरदस्त
किस्से
भी
हैं
जो
कि
हैरान
कर
देने
वाले
हैं.
इतना
ही
नहीं
आपको
बता
दें
कि
कई
सितारों
के
बीच
में
मनमुटाव
देखने
को
मिला.
यहां
तक
कि
को-स्टार्स
के
बीच
में
भी
जमकर
मनमुटाव
हुआ.
लेकिन
उन्होंने
इस
बात
की
भनक
पड़ने
पर
बिल्कुल
भी
लगने
नहीं
दी.
वह
अपने
अपने
शॉर्ट
कंप्लीट
कर
घर
को
रवाना
हो
जाते.
उन्हें
एक
दूसरे
से
कोई
मतलब
नहीं
था.
तो
चलिए
आज
हम
जानते
हैं
कि
ऐसे
कौन
से
बड़े
बड़े
सितारे
हैं
जिनके
गुस्से
का
बाण
एकदम
से
टूट
गया.

सनी
देओल-अनिल
कपूर

सनी
देओल
और
अनिल
कपूर
एक
वक्त
पर
काफी
बेहतरीन
कलाकारों
में
से
माने
जाते
थे.
‘जोशीले’
नामक
फिल्म
के
दौरान
दोनों
ने
साथ
में
काम
किया
और
वहां
पर
उन
दोनों
के
बीच
में
कुछ
अनबन
हो
गई
थी.
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
दोनों
एक
बार
फिर
से
‘राम
अवतार’
में
देखे
गए.
इस
फिल्म
में
एक
सीन
के
दौरान
सनी
देओल
को
अनिल
कपूर
का
गला
दबाने
को
कहा
गया
था.
कुछ
खबरों
की
मानें
तो
उस
समय
सनी
देओल
सच
में
अनिल
कपूर
की
गर्दन
को
दबाने
लग
गए
थे.

ईशा
देओल-अमृत
राव

फिल्म
‘प्यारे
मोहन’
में
ईशा
देओल
और
अमृता
राव
को
साथ
में
देखा
गया
और
इतना
ही
नहीं
इसी
मूवी
के
दौरान
दोनों
के
बीच
में
कोल्ड
वॉर
छिड़
गई
थी.
लेकिन
जब
बात
हद
से
ज्यादा
गुजर
गई
थी
तो
अमृता
सिंह
ने
ईशा
देओल
को
काफी
ज्यादा
बातें
सुना
दी
थी.
जिस
वजह
से
ईशा
देओल
ने
भी
अमृता
को
थप्पड़
मार
दिया
था.

बिपाशा
बसु-करीना
कपूर

फिल्म
‘अजनबी’
के
दौरान
बिपाशा
बसु
और
करीना
कपूर
ने
साथ
में
काम
किया
था.
दोनों
के
बीच
में
इस
फिल्म
के
दौरान
कंपटीशन
इस
कदर
बढ़
गया
था
कि
वह
दोनों
ही
एक
दूसरे
को
नीचा
दिखाने
का
कोई
भी
मौका
हाथ
से
जाने
नहीं
देती
थी.
लेकिन
इसी
वजह
से
दोनों
के
बीच
में
बहुत
ही
तीखी
तकरार
हो
गई.
बाद
में
खबरें
आने
लगी
कि
करीना
ने
बिपाशा
को
काली
बिल्ली
कह
दिया
है
और
इसके
बाद
में
दोनों
हाथापाई
तक
पहुंच
गई.

करिश्मा
कपूर-रवीना
टंडन

एक
वक्त
पर
करिश्मा
कपूर
और
रवीना
टंडन
जानी-मानी
हसीनाएं
हुआ
करती
थी.
दोनों
की
लव
लाइफ
अजय
देवगन
के
आस-पास
ही
घूमती
रहती
थी.
लेकिन
इसी
बीच
दोनों
ही
एक
फिल्म
में
साथ
में
काम
करने
लगी
और
उसके
गाने
की
शूटिंग
करने
के
दौरान
दोनों
के
बीच
में
जंग
छिड़
गई.

English abstract

Sunny Deol strangled Anil Kapoor, while Kareena Kapoor called Bipasha Basu a black cat Bollywood celebs fights.

Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 18:17 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular