Bindeshwar Pathak Dying: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार (15 अगस्त) को निधन हो गया. डॉ. पाठक ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. बता दें कि कार्डियक अरेस्ट होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) की मदद से सांस देने की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”डॉ. बिंदेश्वर पाठक जी का निधन हमारे देश के लिए एक गहरी क्षति है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने सामाजिक प्रगति और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया.”
पीएम मोदी ने कहा, “बिंदेश्वर जी ने स्वच्छ भारत के निर्माण को अपना मिशन बना लिया था. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को जबरदस्त समर्थन प्रदान किया. हमारी विभिन्न बातचीत के दौरान स्वच्छता के प्रति उनका जुनून हमेशा दिखता रहा.”
The passing away of Dr. Bindeshwar Pathak Ji is a profound loss for our nation. He was a visionary who labored extensively for societal progress and empowering the downtrodden.
Bindeshwar Ji made it his mission to construct a cleaner India. He supplied monumental help to the… pic.twitter.com/z93aqoqXrc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
ये भी पढ़ें: LoC पर BSF के जवानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, बोले- हम भाग्यशाली हैं, हमारे पास बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्मा

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.