Suchna Seth Child Murder Case: गोवा मर्डर केस में स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ की गिरफ्तारी के तीन बाद पुलिस ने कहा कि उसने टिश्यू पेपर के टुकड़े पर एक हैंड रिटेन नोट बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुप्त नोट इस तरफ इशारा करता है कि सूचना सेठ नहीं चाहती थी कि उसके बेटे की कस्टडी उसके पति को मिले.
पुलिस के अनुसार उस टिश्यू पेपर को फाड़ने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने बताया कि उस टिश्यू पेपर पर अंग्रेजी में आईलाइनर से लिखा गया था. पुलिस ने बताया कि इस टिश्यू पेपर पर पांच पंक्तियां लिखी गई थी.
गौरतलब है कि सूचना सेठ और उसके पति वेंकटरमन पीआर दोनों अलग रह रहे थे. दोनों की शादी साल 2010 में हुई और 2019 में उनका एक बेटा हुआ, जिसके बाद दोनों में मतभेद होने लगे. इसके बाद दोनों अलग रहकर तलाक और बच्चे की कस्टडी की कार्यवाही में उलझे रहे.
फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
पुलिस ने नोट की लिखावट का नमूना लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच का हवाला देते हुए इस नोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. पुलिस ने कहा कि सेठ इस बात से इनकार करती रही है कि उसने हत्या की है और दावा किया है कि उसे नहीं पता कि उसके 4 साल के बेटे को किसने मारा.
15 लोगों के बयान ले चुकी है पुलिस
इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा था जब वह कथित तौर पर अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब में भागने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: ABP CVoter Survey: क्या अयोध्या को लेकर I.N.D.I.A. के नेता भी कांग्रेस की रणनीति फॉलो करेंगे? सर्वे में आया ये रिएक्शन

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.