spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaStory Of Parliament Security Breach BSP MP Malook Nagar Who Took Over...

Story Of Parliament Security Breach BSP MP Malook Nagar Who Took Over The Youth Who Jumped In Loksabha Told The Whole Story


Parliament Security Breach: पुरानी संसद पर हमले की बरसी आज 13 दिसंबर को पूरा देश मना रहा है. 2001 में पुरानी संसद में हुए आतंकी हमले की बरसी पर आज नई संसद में भी वह हो गया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही बुधवार को चल रही थी. लोकसभा में पश्चिम बंगाल के मालदह उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू बोल रहे थे. सभापति की कुर्सी पर थे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल. तभी अचानक दर्शक दीर्घा से किसी के कूदने की आवाज आई.

यह कुछ ऐसा था जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. सभी सांसद चौंक गए थे. कोई कुछ समझ पाता कि युवक एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदने लगा. तभी बीएसपी के सांसद मलूक नागर युवक की तरफ बढ़े और उसे दबोच लिया. उस शख्स ने अपने हाथ में मौजूद कनस्तर खोल दिया, जिससे पीला धुआं निकलने लगा. संसद में खलबली मच गई थी.

लगा अब जान नहीं बचेगी”
आरोपी को दबोचने वाले बीएसपी सांसद ने पूरी कहानी बताई है. नागर ने  बताया, ‘जहां पर हमलोगों की सीट है, वहीं ऊपर दर्शक दीर्घा है. शून्य काल चल रहा था, 5-7 मिनट ही बचे थे. अचानक मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरी बेंच को धक्का दे दिया है. मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले युवक बेंच पर कूदने लगे”



उन्होंने बताया, “लग रहा था जान नहीं बचेगी. जब मैं उसके पीछे भागा तो युवक कहने लगा तानाशाही नहीं चलेगी.” नागर ने बताया, ‘वह सीटों के ऊपर से जंप करने लगा. जब हम उसे पकड़ने भागे तो वो कहने लगा- नजदीक मत आओ, नजदीक मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी. नजदीक पहुंचते ही उसने जूता निकाल लिया, उसमें से कुछ निकाला और धुआं फैल गया.’

सारे सांसद थे चकित, मच गई थी खलबली’

नागर ने बताया कि युवक के कूदते ही पीठासीन पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. सारे सांसद घबरा गए थे. मलूक नागर ने कहा कि एक वक्त ऐसा लगा कि हमारी जान बच पाएगी या नहीं. वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोपियों को आतंकी बताया है.

आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करते समय बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी बहुत घबराए दिख रहे थे और उनकी आवाज लड़खड़ा रही थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी उस वक्त सदन में ही मौजूद थे.

 ये भी पढ़ें:Parliament Security Failure: लोकसभा में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदा शख्स, अधीर से लेकर डिंपल यादव समेत सांसदों ने जानें क्या कहा



RELATED ARTICLES

Most Popular