Features oi-Kanchan Goyal |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:20 [IST]
90
के
दशक
में
ऐसी
बहुत
सारी
बॉलीवुड
हसीनाएं
हुआ
करती
थी
जिन्होंने
अपनी
एक्टिंग
और
खूबसूरती
से
हर
किसी
का
दिल
जीत
लिया
था।
इतना
ही
नहीं
आपको
बता
दें
कि
फैंस
के
बीच
में
में
उन्होंने
अपनी
एक
खास
छाप
छोड़
दी
थी।
आज
के
वक्त
में
भी
लोग
उनके
दीवाने
बने
रहते
हैं।
लेकिन
एक
ऐसा
वक्त
भी
हुआ
करता
था
जब
प्रोड्यूसर्स
उन्हें
अपनी
फिल्म
में
लेने
के
लिए
मुंह
मांगी
कीमत
देने
तक
को
तैयार
हो
जाते
थे।
लेकिन
आज
हम
आपको
90
के
दशक
की
सबसे
हाईएस्ट
पेड
एक्ट्रेस
एस
के
बारे
में
बताने
वाले
हैं।
श्रीदेवी
श्रीदेवी
हमेशा
से
ही
अपनी
खूबसूरती
की
वजह
से
जानी
जाती
थी।
अब
वह
हमारे
बीच
नहीं
रही
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
उनका
हुनर
हमारे
बीच
आज
भी
मौजूद
है।
एक्ट्रेस
ने
1983
में
आई
‘हिम्मतवाला’
फिल्म
से
काफी
ज्यादा
पॉपुलैरिटी
हासिल
कर
ली
थी।
जिसके
बाद
में
उन्होंने
कई
सारी
और
हिट
फिल्मों
में
काम
किया।
श्रीदेवी
को
लेडी
बच्चन
का
भी
खिताब
हासिल
हुआ।
1997
में
उन्होंने
फिल्म
‘जुदाई’
के
लिए
एक
करोड़
का
चार्ज
किया
और
इसी
के
साथ
वह
बॉलीवुड
की
हाईएस्ट
पेड
एक्ट्रेस
बन
गई।
माधुरी
दीक्षित
माधुरी
दीक्षित
बॉलीवुड
की
जानी
मानी
और
खूबसूरत
अभिनेत्रियों
में
शुमार
है।
‘अंजाम’
फिल्म
के
बाद
में
उन्हें
एक
करोड़
तक
की
फीस
ऑफ
होने
लग
गई
थी।
बाद
में
हम
आपके
हैं
कौन
फिल्म
से
बॉलीवुड
की
सबसे
ज्यादा
फीस
लेने
वाली
एक्ट्रेस
बन
गई।
इस
फिल्म
के
लिए
उन्हें
2.7
करोड़
रुपए
की
फीस
मिली
और
यह
सलमान
खान
की
फीस
से
काफी
ज्यादा
थी।
जूही
चावला
जूही
चावला
को
1992
में
एक
फिल्म
के
लिए
10
लाख
का
चार्ज
मिला
करता
था।
लेकिन
1993
में
‘डर’
और
‘हम
हैं
राही
प्यार
के’
जैसी
फिल्मों
के
लिए
उनकी
फीस
20
लाख
तक
पहुंची।
जिसके
बाद
में
1994
में
उन्होंने
एक
फिल्म
के
लिए
25
लाख
का
चार्ज
लेना
शुरू
कर
दिया।
बढ़ते-बढ़ते
उनकी
फीस
करोड़ों
में
पहुंच
गई।
काजोल
काजोल
हमेशा
से
ही
अपने
सामने
रंग
की
वजह
से
चर्चा
का
विषय
रही
हैं।
बता
दें
कि
उन्होंने
फिल्म
दिलवाले
दुल्हनिया
ले
जायेंगे
और
करण
अर्जुन
जैसी
हिट
फिल्में
बॉलीवुड
को
दी।
जिसके
बाद
से
उन्हें
बॉलीवुड
की
सबसे
महंगी
एक्ट्रेसेस
में
शुमार
कर
दिया
गया।
बाद
में
एक्ट्रेस
ने
‘कुछ
कुछ
होता
है’
और
‘प्यार
तो
होना
ही
था’
जैसी
फिल्मों
के
लिए
1
करोड़
का
चार्ज
लिया।
करिश्मा
कपूर
करिश्मा
कपूर
हमेशा
से
ही
अपनी
खूबसूरती
को
लेकर
चर्चा
का
विषय
बनी
रही
है।
उनकी
फिल्म
राजा
हिंदुस्तानी
ब्लॉकबस्टर
फिल्मों
में
शुमार
थी।
इसके
लिए
उन्हें
50
से
70
लाख
की
फीस
मिली
थी।
बता
दें
कि
‘दिल
तो
पागल
है’
और
‘बीवी
नंबर
वन’
जैसी
फिल्मों
के
बाद
में
उनकी
फीस
बढ़कर
एक
करोड़
तक
हो
गई
थी।
श्रीदेवी
के
साथ
काम
कर
चुके
हैं
ये
पाकिस्तानी
एक्टर,
अब
बोले-
“दो
मुल्कों
के
बीच
कला
कहीं
फंस
गई
है..”
‘मां
की
मौत
के
बाद
अजीब
सी
राहत
महसूस
हुई…’
ये
क्या
बोल
गई
जाह्नवी
कपूर
मां
श्रीदेवी
के
निधन
को
लेकर
इतने
सालों
बाद
जान्हवी
कपूर
ने
किया
बड़ा
खुलासा,
फैंस
को
लगा
सदमा
प्रियंका,
दीपिका,
करीना
या
आलिया
नहीं,
बल्कि
सबसे
पहले
ये
एक्ट्रेस
मेकर्स
से
वसूलती
थी
1
करोड़
की
फीस
फिल्म
की
शूटिंग
के
दौरान
ही
ये
हसीनाएं
हो
गई
थी
प्रेग्नेंट,
एक
ने
तो
उठाया
ऐसा
कदम
कि…
जब
मेकअप
रूम
में
बंद
हो
गई
ये
दो
हीरोइने,
ढाई
घंटे
बाद
खुला
दरवाजा
तो
इस
हालत
में
करती
मिली
ऐसी
हरकत
श्रीदेवी
के
शादीशुदा
एक्टर्स
संग
रहे
अफेयर
के
चर्चे,
जिसको
बांधी
राखी
उसी
के
साथ
लिए
सात
फेरे
भारतीय
सिनेमा
में
मील
का
पत्थर
मानी
जाने
वाली
अनिल
कपूर
की
फिल्म
‘मिस्टर
इंडिया’
ने
36
साल
किए
पूरे
ऋतिक
रोशन
ने
हेमा
मालिनी,
श्रीदेवी
से
लेकर
सलमान,
अनिल
कपूर
के
साथ
किया
है
काम,
क्या
आपने
देखी
हैं
ये
फिल्में!
जब
बारिश
में
बदन
से
चिपकी
गीली
साड़ी
पहन
जमकर
नाची
बॉलीवुड
हसीनाएं,
हुस्न
से
लगाई
आग,
थम
गईं
थी…!
प्रेग्नेंट
होने
के
लिए
हीरोइनों
ने
नहीं
किया
शादी
का
इंतजार,
एक
तो
बनी
बिन
ब्यही
मां
Satish
Kaushik
:
निधन
के
बाद
रिलीज
हुई
इनकी
आखिरी
फिल्म,
सतीश
कौशिक
का
नाम
भी
शामिल
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Sridevi Madhuri Dixit Juhi Chawla Kajol Karishma Kapoor are charged crores of fees for a film.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:20 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.