NDRF Team: सिक्किम में मंगलवार (03 अक्टूबर) की देर रात अचानक बादल फटने के बाद भयंकर बाढ़ आ गई. इसके बाद राज्य सरकार ने बुधवार (04 अक्टूबर) को केंद्र सरकार को सूचना दी गई और एक आदेश जारी हुआ जिसके मुताबिक शुक्रवार (06 अक्टूबर) को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम उन सुरंगों में जाएगी जहां पर लोग फंसे हुए हैं.
ये टीम उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग जाएगी जिसके सामने एक कठिन चुनौती है कि पिछले 48 घंटों से बिना खाना पानी या किसी संभावित निकास के ये लोग सुरंगों में फंसे हैं. इन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. कोई नहीं जानता कि इन सुरंगों में पानी भरा है या नहीं, सुरंगों में फंसे लोग जिंदा हैं भी या नहीं.
सिक्किम के मुख्य सचिव विजय भूषण पाठक ने कहा, “चेकपोस्ट के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, लाचेन और लाचुंग में लगभग 3000 लोग फंसे हुए हैं. 700-800 ड्राइवर वहां फंसे हुए हैं. मोटरसाइकिलों से वहां गए 3150 लोग भी वहां फंस गए हैं. हम सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों से सभी को निकालेंगे. सेना ने लाचेन और लाचुंग में फंसे लोगों को इंटरनेट पर उनके परिवारों से बात कराई.”
ये भी पढ़ें: Sikkim Cloud Burst: सिक्किम की ‘लाइफलाइन’ बर्बाद, बादल फटने से 15 हजार लोग प्रभावित, जानें कैसे आसमानी आफत ने मचाई तबाही