spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentSherlyn Chopra Trolled For Making Men Pour Water On Her Body As...

Sherlyn Chopra Trolled For Making Men Pour Water On Her Body As She Dances Roadside



Gossips oi-Neelam Tripathi |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 15:26 [IST]

Sherlyn
Chopra
Viral
Video:
सोशल
मीडिया
पर
एक
वायरल
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है
जिसमें
एक्ट्रेस
शर्लिन
चोपड़ा
मुंबई
की
सड़कों
पर
डांस
कर
रही
हैं
और
दो
लोग
उनके
शरीर
पर
पानी
डाल
रहे
हैं।
वीडियो
की
आलोचना
हो
रही
है
और
चोपड़ा
को
नेटिजन्स
से
गंभीर
ट्रोलिंग
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
शर्लिन
के
ऊपर
गिराया
पानी
बिग
बॉस
सीजन
3
में
अपने
अभिनय
और
पैपराजी
के
सामने
अपनी
लगातार
उपस्थिति
के
लिए
जानी
जाने
वाली,
शर्लिन
चोपड़ा
को
एक
बार
फिर
से
डीपनेक
वाले
ब्लाउज
के
साथ
ट्रांसपैरेंट
पीली
साड़ी
पहने
हुए
देखा
गया
था
वीडियो
में
शर्लिन
चोपड़ा
के
ऊपर
पानी
डालते
देखा
जा
सकता
है।
इन
लोगों
को
जाहिर
तौर
पर
एक्ट्रेस
खुद
ही
लेकर
आई
थी।
इन
हरकतों
के
साथ
युवकों
ने
उनके
शरीर
पर
पानी
की
दो
बोतलें
खाली
कर
दीं।
इसके
बाद
भीगी
हुई
शर्लिन
को
अपने
दिलकश
डांस
मूव्स
दिखाते
हुए
देखा
जा
सकता
है।
लोगों
ने
किया
ट्रोल
हालांकि,
यह
वीडियो
नेटिजन्स
को
पसंद
नहीं
आया
और
शर्लिन
को
बुरी
तरह
से
ट्रोल
किया
गया।
सोशल
मीडिया
यूजर्स
ने
उनकी
इस
हरकत
को
अनुचित
और
आपत्तिजनक
करार
दिया।
एक
यूजर
ने
लिखा,
“उर्फी
फैशन
कर
रही
हैं
और
अपनी
दुनिया
में
कुछ
अलग
करने
की
कोशिश
कर
रही
हैं
लेकिन
यह
बहुत
अजीब,
घटिया
और
गैरजरूरी
है।”
एक
अन्य
सोशल
मीडिया
यूजर
ने
कमेंट
किया,
“बेशर्मी
की
हद
पार।”
एक
तीसरे
यूजर
ने
कमेंट
किया,
“यह
बहुत
अपमानजनक
है।”
किडनी
हो
गई
थी
फेल
इस
बीच,
सिद्धार्थ
कन्नन
के
साथ
एक
इंटरव्यू
के
दौरान,
शर्लिन
ने
हाल
ही
में
खुलासा
किया
कि
उन्हें
2021
में
किडनी
फेलियर
का
सामना
करना
पड़ा।
उन्होंने
कहा,
“मैंने
सोचा
था
कि
मैं
मर
जाऊंगी।
तब
मुझे
एहसास
हुआ
कि
मुझे
एकता
जी
(एकता
कपूर)
के
साथ
बहुत
काम
करना
है
और
मुझे
कुछ
बेहतरीन
काम
करने
हैं।
मैंने
हार

मानने
का
फैसला
किया।
डॉक्टर
ने
दो
ऑप्शन
दिए:
या
तो
डायलिसिस
या
किडनी
ट्रांसप्लांट।”
धीरे-धीरे
हो
गईं
ठीक
उन्होंने
आगे
कहा,
“हालांकि,
मेरा
परिवार
मुझे
इतना
प्यार
नहीं
करता
कि
वो
मुझे
किडनी
दान
कर
सकें।
मुझे
डायलिसिस
के
लिए
हफ्ते
में
तीन
बार
अस्पताल
जाना
पड़ता
था,
और
मैं
अपने
जीवन
में
ऐसा
नहीं
चाहती
थी।
हालांकि,
कई
महीनों
तक
दवाएं
लेने
के
बाद,
गुर्दे
की
विफलता
ठीक
हो
गई
और
मुझे
लगा
कि
मुझे
दूसरा
जन्म
मिल
गया
है।”
एक्ट्रेस
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो,
शर्लिन
चोपड़ा
ऑल्ट
बालाजी
वेब
श्रृंखला,
पौरशपुर
2
के
साथ
मनोरंजन
उद्योग
में
वापसी
कर
रही
हैं।
उन्होंने
हाल
ही
में
एक
रैप
सॉन्ग,
‘ये
करते
हैं
जज’
में
भी
अभिनय
किया
है।
‘सेक्स
करने
वालों
की
शक्लें
भी
याद
नहीं’..
चोपड़ा
गर्ल
का
बड़ा
खुलासा-
पेड
सेक्स
का
वो
चैप्टर
अब..
उर्फी
जावेद
के
सपोर्ट
में
आईं
शर्लिन
चोपड़ा,
एयरपोर्ट
के
झगड़े
पर
बोलीं-
‘ये
कामसूत्र
की
धरती
है’
ब्रेस्ट
सर्जरी
के
बाद
डायरेक्टर्स
के
बीच
बढ़ी
हसीना
की
डिमांड,
किसी
ने
जाहिर
की
छूने
की
इच्छा
तो
किसी
ने..
शर्लिन
चोपड़ा
बोल्ड
लुक
पर
हुईं
बुरी
तरह
से
ट्रोल-
लोग
बोले-
प्लास्टिक
सर्जरी
की
दुकान
Sherlyn
Chopra
Video:
पैपराजी
के
बर्थडे
पर
मेहरबान
हुई
ये
हसीना,
पहले
किया
गाल
पर
KISS
और
फिर…
देर
रात
Sherlyn
Chopra
पराए
मर्दों
को
लगी
इधर-उधर
छूने,
ब्रा
में
हसीना
को
देख
शख्स
हुआ
पानी-पानी!
एयरपोर्ट
पर
जाकर
हसीना
ने
कैमरे
के
सामने
उतारे
कपड़े,
फिर
पैंट
भी
नीचे
करके
बोलीं-
‘अब
अच्छा
लग
रहा
है’
जोश
में
होश
खो
बैठी
शर्लिन
चोपड़ा,
ऐसी
झूमीं
की
उतर
गई
ब्रा
की
स्ट्रैप…
देखने
वाले
बेहद
टाइट
और
छोटा
टॉप
पहनकर
Sherlyn
Chopra
कर
ही
थीं
डांस,
उठाए
हाथ
तो
दिख
गए
अंदर
के
सारे
कपड़े
योग
के
नाम
पर
ये
क्या
करने
लगी
शर्लिन
चोपड़ा,
कभी
पार्क
में
तो
कभी
पूल
में
हिलाया
एक
एक
अंग
करने
लगी
ऐसी
हरकत
साइड
से
खुली
स्कर्ट
पहनकर
कूदने
लगी
ये
हसीना,
हवा
में
उड़ा
कपड़ा
तो
दिखा
अंदर
का
सबकुछ
ब्रा
में
छेद
करके
शर्लिन
चोपड़ा
ने
दिखा
डाला
सबकुछ,
लोग
बोले-
‘ये
गाली
खाने
वाले
काम
करती
है’
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Sherlyn Chopra Trolled For Making Men Pour Water On Her Body As She Dances Roadside
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 15:26 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular