Sharmistha Mukherjee Write To Rahul Gandhi: पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं वे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर शब्द भी लिख रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने राहुल गांधी को एक ओपन लेटर लिखा है.
इस चिट्ठी में उन्होंने अपने पिता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्ध लिखने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कारवाई करने की मांग है. साथ ही शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मामले में पुलिस से भी आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.
क्या लिखा अपनी चिट्ठी में?
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “राहुल गांधी को मेरा खुला पत्र. मेरे और मेरे पिता को लेकर जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे, उन्हें कांग्रेस समर्थक नवीन शाही के यौन उत्पीड़न और घृणित दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ रहा है. नवीन जो कांग्रेस के करीबी सहयोगी लगते हैं. उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कई सदस्य फॉलो करते हैं.”
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
उन्होंने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, “मुझे और मेरे पिता को सोशल मीडिया पर आपके समर्थकों की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. एक महीने पहले मेरी किताब ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के पब्लिश होने के बाद से मुझे और मेरे पिता को सोशल मीडिया पर आपके समर्थकों लगातार ट्रोल कर रहे हैं.”
My open letter 2 @RahulGandhi reg me & my father, a former President of India being subjected 2 vilest abuse with sexual connotation by @Naveen_Kr_Shahi who appear 2 b a detailed affiliate of Congress as he’s adopted by many senior leaders & host of INC SM group members pic.twitter.com/kOwqWozlFd
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) February 9, 2024
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि किताब में मेरे पिता की डायरियों में आपके बारे में की गई कुछ टिप्पणियां गई हैं, जो बहुत प्रशंसात्मक नहीं हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में केवल किसी की प्रशंसा करना शामिल नहीं है, बल्कि आलोचना को शालीनता से सहन करने की क्षमता भी शामिल होती है. हालांकि, यह बात अपने समर्थकों को समझाने में नाकाम रहे हैं.
‘आपके समर्थकों के कानों में नहीं पड़ता आपका पसंदीदा नारा’
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के नारे ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र करते हुए कहा कि आपका पसंदीदा नारा भी आपके अपने समर्थकों के कानों पर नहीं पड़ता, क्योंकि वे आपकी आलोचना करने की हिम्मत करने वाले किसी भी व्यक्ति पर अपनी सारी नफरत लगा देते हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी पर की थी टिपण्णी
हाल ही में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था कि लगातार दो लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी को अपने नेता के रूप में एक नए चेहरे पर विचार करना चाहिए. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं, जबकि 2014 के चुनाव में उसे 44 सीटें मिलीं. दोनों बार राहुल गांधी को पार्टी के चेहरे के तौर पर पेश किया गया था.
मुखर्जी कहा, “अगर कोई पार्टी किसी खास नेता के नेतृत्व में लगातार हार रही है, तो उस पार्टी के लिए इस बारे में सोचना जरूरी है. कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए कि पार्टी का चेहरा कौन होना चाहिए.”
यह भी पढ़ें- कौन हैं एमएस स्वामीनाथन? जिनको मोदी सरकार करेगी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, रेमन मैग्सेसे से लेकर पद्म विभूषण तक मिल चुके हैं

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.