spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentShahrukh Khan shoots Jawan's first song with more than 1000 girl dancers,...

Shahrukh Khan shoots Jawan’s first song with more than 1000 girl dancers, the budget will shock you



News oi-Neeti Sudha |

Updated: Wednesday, July 26, 2023, 13:31 [IST]

Jawan’s
first
song
Zinda
Banda:
शाहरुख
खान
की
बहुप्रतीक्षित
फिल्म
“जवान”
लगातार
सुर्खियों
में
बनी
हुई
है।
फिल्म
को
लेकर
फैंस
का
जोश
जरा
भी
कम

हो
इसके
लिए
टीम
भी
जी
जान
से
जुटी
है।
जवान
के
प्रीव्यू
के
बाद
अब
फिल्म
से
पहला
गाना
रिलीज
किया
जाने
वाला
है।
गाने
के
बोल
होंगे-
जिंदा
बंदा।
इस
गाने
का
लॉन्च
करीब
है
और
इसी
के
साथ
इसे
लेकर
इंटरनेट
पर
अटकलें
भी
शुरू
हो
गई
है
कि
ये
कितना
ग्रैंड
होगा।
‘जवान
प्रीव्यू’
के
एक्शन,
थ्रिल
और
एडवेंचर
का
अनुभव
करने
के
बाद,
अब
अनिरुद्ध
द्वारा
कंपोज्ड
डांस
नंबर
सामने
आने
वाला
है।
15
करोड़
का
बजट
और
1000
से
ज्यादा
डांसर्स
सूत्रों
के
अनुसार,
“यह
ट्रैक
एक
बड़ा
सेलिब्रेशन
नंबर
होने
का
वादा
करता
है,
जिसे
चेन्नई
में
ग्रैंड
पैमाने
पर
पांच
दिनों
के
भीतर
शूट
किया
गया
है।
इन
गाने
में
चेन्नई,
हैदराबाद,
बैंगलोर,
मदुरै,
मुंबई
जैसे
कुछ
और
भारतीय
शहरों
के
1000
से
ज्यादा
डांसर्स
शामिल
होंगे।
15
करोड़
से
ज्यादा
के
बजट
में
बना
ज़िंदा
बंदा
में
शाहरुख
खान
को
हजारों
लड़कियों
के
साथ
डांस
हुए
दिखाया
गया
है,
जैसा
पहले
कभी
नहीं
देखा
होगा।” 4
सालों
के
बाद

रहा
है
सुपरहिट
सीरीज
‘मेड
इन
हेवन’
का
सेकेंड
सीजन,
फैंस
एक्साइटेड,
जानें
रिलीज
डेट
अनिरुद्ध
ने
इसकी
कंपोजिंग
और
निर्देशन
किया
है
और
कोरियोग्राफी
शोबी
की
गई
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
यह
ट्रैक
पूरे
देश
को
झूमने
के
लिए
मजबूर
कर
देगा।
अनिरुद्ध
को
हाल
के
समय
की
कुछ
सबसे
बड़ी
हिट्स
जैसे
वाथी
कमिंग,
अरबी
कुथु
और
विक्रम
के
रिकॉर्ड-ब्रेकिंग
एल्बम
में
उनके
म्यूजिकल
कॉन्ट्रिब्यूशन
के
लिए
जाना
जाता
है।
जोरदार
है
स्टारकास्ट
फिल्म

जवान
एटली
द्वारा
निर्देशित
है।
वहीं,
जवान
की
कास्टिंग
भी
जोरदार
है
क्योंकि
इसमें
भारत
के
सभी
हिस्सों
से
एंटरटेनमेंट
इंडस्ट्री
के
कुछ
सबसे
बड़े
नाम
शामिल
हैं,
जिसमें
शाहरुख
खान,
नयनतारा
और
विजय
सेतुपति
मुख्य
भूमिकाओं
में
हैं।
वहीं,
दीपिका
पादुकोण
एक
स्पेशल
अपीयरेंस
में
हैं।
साथ
ही
सान्या
मल्होत्रा,
प्रियामणि,
गिरिजा
ओक,
संजीता
भट्टाचार्य,
लेहर
खान,
आलिया
कुरेशी,
रिद्धि
डोगरा,
सुनील
ग्रोवर
और
मुकेश
छाबड़ा
भी
अहम
भूमिकाओं
में
नजर
आएंगे।
जवान
रेड
चिलीज़
एंटरटेनमेंट
की
प्रस्तुति
है,
जो
एटली
द्वारा
निर्देशित,
गौरी
खान
द्वारा
निर्मित
और
गौरव
वर्मा
द्वारा
सह-निर्मित
हैं।
यह
फिल्म
7
सितंबर
2023
को
दुनिया
भर
के
सिनेमाघरों
में
हिंदी,
तमिल
और
तेलुगु
भाषाओं
में
रिलीज
होगी।
‘देवदास’
में
ऐश्वर्या-शाहरुख़
संग
एक
सीन
में
बॉलीवुड
के
भाईजान
आए
थे
नज़र,
एक्ट्रेस
की
आंखों
से

गए
थे
आंसू
Jawan
के
इस
ट्रैक
को
खुद
शाहरुख
खान
ने
किया
है
कोरियोग्राफ!
वायरल
हो
रहा
उनका
पहला
वीडियो!
18
कलाकार
होने
के
बावजूद
भी
फिल्म
हुई
फ्लॉप,
शाहरुख
ने
छोड़ने
की
जताई
थी
इच्छा,
मगर…
Taapsee
Pannu
ने
शाहरुख
खान
की
डंकी
पर
दिया
नया
अपडेट,
बताया
सोशल
मीडिया
से
क्यों
थीं
गायब!
जब
भरी
महफिल
में
शाहरुख
खान
ने
शादी
के
लिए
प्रपोज
किया
प्रियंका
चोपड़ा
को,
तब
गौरी
खान
का
घर
बस….
कैटरीना
कैफ
की
नई
फिल्म
के
रिलीज
डेट
का
ऐलान,
एक
हफ्ता..
और
बॉक्स
ऑफिस
पर
शाहरुख
खान
से
होगी
टक्कर!
Pathaan-
कश्मीर
में
ये
कारनामा
करने
वाली
पहली
फिल्म
होगी
पठान?
खुश
हैं
किंग
खान
के
फैंस!
मशहूर
रैपर
बादशाह
ने
शाहरुख
और
सलमान
को
लेकर
किया
बड़ा
खुलासा,
फैंस
को
लगा
झटका!
Jawan:
शाहरुख
खान
की
फिल्म
जवान
पर
रोहित
शेट्टी
ने
दिया
रिएक्शन,
अपनी
फ्लॉप
फिल्मों
पर
कहा-
‘काफी
गलत
चले
गए’
Shahrukh
Khan
ने
Rakhi
Sawant
को
किया
कॉल?
लोग
बोले-
‘वो
इतना
फालतू
नहीं
है,
गंवार
औरत’
साल
2023
की
10
सबसे
पॉपुलर
फिल्में
और
वेब
सीरीज
की
लिस्ट
जारी-
पठान
और
फर्जी
हैं
नंबर
वन
Shahrukh
Khan
ने
‘जवान’
के
गानों
पर
फैन्स
को
दिया
एक
बड़ा
हिंट,
कहा-
फराह
खान
और
वैभवी
कर
रहे
हैं
कड़ी
मेहनत
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Shahrukh Khan shoots Jawan’s first song Zinda Bandaa with more than 1000 girl dancers. The song made on staggering budget of 15 crores.

RELATED ARTICLES

Most Popular