spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaSeema Haider unable to go Mahakumbh due to pregnancy praise CM Yogi...

Seema Haider unable to go Mahakumbh due to pregnancy praise CM Yogi for prayagraj arrangements | Seema Haider: CM योगी के लिए सीमा हैदर ने हाथ जोड़कर क्या बोला? महाकुंभ के लिए कहा


Seema Haider: सीमा हैदर ने महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है. उन्होंने बताया कि वह तबीयत खराब होने के चलते महाकुंभ नहीं जा पाएंगी और इस बात का उन्हें बेहद ज्यादा अफसोस है.

पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आईं सीमा हैदर अब पूरी तरह से सनातन के रंग में रंग चुकी हैं. यहां सचिन मीणा से शादी करने के बाद वह हर हिंदू त्योहारों में जोर-शोर से हिस्सा लेती नजर आती रही हैं. हालांकि इस बार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वह नजर नहीं आई. इस बड़े धार्मिक आयोजन से नदारद रहने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह गर्भवती हैं, इसलिए महाकुंभ में नहीं जा सकती.

एएनआई से बातचीत करते हुए सीमा ने कहा, ‘बहुत अफसोस है मुझे कि मैं महाकुंभ नहीं जा पाई. जो भी लोग वहां जा रहे हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से मैं नहीं जा पाई. मुझे अभी आठवां महीना लगने वाला है, ऐसे में जाना सही नहीं है. हालांकि मैंने अपने भैया एपी सिंह (सीमा के वकील) को कहा था कि मेरी तरफ से गंगा मैया में 51 लीटर दूध चढ़ा देना. उन्होंने आज सुबह भी मुझे वीडियो कॉल कर गंगा मैया के दर्शन कराए. मुझे वाकई बहुत अफसोस है कि मैं वहां नहीं जा पाई.’

सीएम योगी के लिए क्या बोलीं सीमा हैदर?
महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए सीमा हैदर ने कहा, ‘मैं लगातार सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें और वीडियो देख रही हूं. जिस तरह वहां व्यवस्थाएं की गई हैं, एक सिस्टम बनाया गया है. बहुत ही अच्छे से ये आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मैं योगी महाराज को (हाथ जोड़कर) धन्यवाद देती हूं. वह सनातन धर्म के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं. पहले हमने अयोध्या में देखा कि कितना सुंदर मंदिर बनवाया और अब महाकुंभ का इतना सुंदर आयोजन. मतलब यहां सभी लोग कहते हैं कि योगी जी ने सनातन धर्म को चार चांद लगा दिए. बाकी नेता भी अच्छा कर रहे हैं लेकिन योगी जी की बात अलग है, वो कुछ हटके कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

Monalisa In Mahakumbh: कजरारी आंखों वाली मोनालिसा ने नहीं छोड़ा महाकुंभ! दादा बोले- सब परेशान कर रहे उसे

RELATED ARTICLES

Most Popular