Manipur Independence Day Security: स्वतंत्रता दिवस से पहले मणिपुर (Manipur) में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. उग्रवादी समूहों के एक संगठन ने स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार और बंद का आह्वान किया है. मणिपुर में बीती 3 मई से मैतई और कुकी समुदायों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं, जिसमें अब तक लगभग 160 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, राज्य में तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों को स्वतंत्रता दिवस समारोह सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए गश्त और वाहनों की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में इम्फाल में स्थित उग्रवादी संगठनों के समूह कॉर्डिनेशन कमेटी (कोरकॉम) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया था.
मणिपुर में बंद बुलाया गया
इसने लोगों से घर के अंदर रहने और तिरंगा नहीं फहराने का भी आग्रह किया. संगठन ने लगभग साढ़े 17 घंटे का बंद भी बुलाया है. ये मंगलवार को देर रात 1 बजे से शुरू होगा और शाम 6.30 बजे समाप्त होगा. चिकित्सा आपात स्थिति, जल आपूर्ति, अग्निशमन सेवाओं, मीडिया और सामाजिक और धार्मिक कार्यों सहित आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है.
ये उग्रवादी संगठन हैं ग्रुप में शामिल
कोरकॉम के तहत उग्रवादी संगठनों में कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी, कांगलेई यावोल कन्ना लुप, पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट, पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक-प्रोग्रेसिव, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट शामिल हैं.
ऑटो-रिक्शा में लगाई गई आग
इसी बीच राज्य में फिर आगजनी हुई है. शनिवार को इंफाल पूर्वी जिले के पोरोम्पैट पांगल लेइराक इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी. बताया गया है कि वाहन का चालक कुछ कुकी निवासियों के लिए सामान ले जा रहा था, तभी भीड़ ने उसे रोक लिया और ऑटो जला दिया. घटना में किसी को चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें-
‘पाकिस्तान ही नहीं बल्कि सभी देश मिलकर भी भारत पर हमला करें तो भी…’, गुजरात में क्या कुछ बोले अमित शाह