Satyapal Malik Raid: सीबीआई ने किरू पनबिजली परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों पर छापेमारी की. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने 29 अन्य स्थानों पर रेड की.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली और मुंबई के अलावा श्रीनगर, गुरुग्राम, जम्मू, बागपत, नोएडा, पटना, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, नागपुर और चंडीगढ़ सहित कुल 30 स्थानों पर ये कार्रवाई की. वहीं इस बीच सामने आया कि सत्यपाल मलिक को छापेमारी के बारे में पहली से आशंका थी. ऐसे में इस कारण उन्होंने भविष्य में छपने वाली जम्मू कश्मीर को लेकर बुक (The Fact about Kashmir) सुरक्षित स्थान पर पहले छुपा ली थी.
सत्पपाल मलिक ने क्या कहा?
इंडिया एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सत्पपाल मलिक ने कहा, ”मैंने एक रैली में जम्मू कश्मीर को लेकर सब कुछ बताने वाली किताब के बारे में बात की थी. इस तरह लोग इसके बारे में जानते हैं. मुझे लगा कि 200 पेज की मनुस्क्रिप्ट घर पर नहीं रखनी चाहिए. इस रेड ने इसे सही साबित कर दिया. एक बार चुनाव की घोषणा हो जाए और आचार संहिता लागू हो जाए तो वो किताब जल्द से जल्द प्रकाशित कराएंगे. कई प्रकाशक हैं जो कि बुक को लेकर मेरे संपर्क में हैं.”
सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पिछले तीन-चार दिन से बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं. इसके बावजूद सरकारी एजेंसियों के माध्यम से तानाशाह मेरे आवास पर छापे मार रहे हैं. मेरे ड्राइवर और मेरे सहायक से जुड़े परिसरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से नहीं डरूंगा. मैं किसानों के साथ हूं. ’
मलिक ने पोस्ट में लिखा, ‘‘उन्हें 4-5 कुर्ते और पायजामे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. तानाशाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, न डरूंगा और न झुकूंगा.’’
पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
सीबीआई ने क्या कहा?
सीबीआई के प्रवक्ता ने मामले को लेकर एक बयान में कहा, ‘‘तलाशी के दौरान भारी नकदी जमा, सावधि जमा में निवेश, विभिन्न शहरों में संपत्तियों में निवेश, डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य आदि के सबूत बरामद किए गए हैं.’’
उन्होंने बताया कि दिल्ली के आर के पुरम, द्वारका और एशियन गेम्स विलेज के अलावा गुरुग्राम और बागपत में मलिक से जुड़े परिसरों पर भी छापे मारे गए.
मामला क्या है?
अधिकारियों ने बताया कि मामला 2,200 करोड़ रुपये के किरू पनबिजली परियोजना के कार्य आवंटन में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे.
उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. इनमें से एक फाइल परियोजना से संबंधित थी.
सीबीआई ने 22 अप्रैल 2022 को मामला दर्ज करने के बाद कहा था, ‘‘2019 में किरू पनबिजली परियोजना के लगभग 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों का ठेका एक निजी कंपनी को देने में भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया.”
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- 53 साल बाद विशाखापट्टनम कोस्ट पर मिला पाकिस्तान के दिल के टुकड़े PNS Ghazi का मलबा, INS विक्रांत को मारने आया था, खुद हो गया ढेर

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.