Delhi Liquor Case: आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. संजय सिंह के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने याचिका लगाकर जल्द सुनवाई की मांग की है. इस याचिका में ED की हिरासत में भेजे जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. दिल्ली HC आज ही सुनवाई के लिए तैयार है.