Sanjay Raut On Eknath Shinde: मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पूरी दुनिया में ही अलग माहौल देखने को मिल रहा है. इस संघर्ष पर भारत में भी जमकर राजनीति हो रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि वो सत्ता के लिए हमास और हिज्बुल से भी गठबंधन कर सकते हैं. अब इस पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जवाब दिया है.
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद हमास हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे के इस बयान से पता चलता है कि बीजेपी ने आपके दिमाग में कितने गंदे कीड़े डाल दिए हैं.” दरअसल, मंगलवार को आजाद मैदान में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “वे अपने स्वार्थी उद्देश्यों और कुर्सी के लिए हमास, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन को भी गले लगा सकते हैं.”
संजय राउत ने किया पलटवार
एकनाथ शिंदे के इस बयान पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा, “ये खुद भी हमास ही है. मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि वो हमारे लिए महत्व् नहीं रखता है. उसके दिमाग में हमास भरा है. ये बातें 2024 में करें, जब आप सत्ता में नहीं होंगे.”
VIDEO | “What does federal state imply in democracy? PM has give you a brand new ‘shagufa’ asking (CMs) to strengthen their states, however they’re selling regionalism in states the place the BJP will not be in energy,. Who is accountable for the casteism and regionalism?” says Shiv Sena (UBT)… pic.twitter.com/XcVRz5gJFW
— Press Belief of India (@PTI_News) October 25, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए संजय राउत ने आगे कहा, “लोकतंत्र में संघीय राज्य का क्या मतलब है? प्रधानमंत्री एक नया शगूफा लेकर आए हैं और मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों को मजबूत करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वे उन राज्यों में क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं जहां भाजपा सत्ता में नहीं है. जातिवाद और क्षेत्रवाद के लिए कौन जिम्मेदार है?”
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे के हमास वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- उद्धव ठाकरे की वजह से वो…

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.