spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaSanjay Raut Reaction Over ED Raid On AAP MLA Amanatullah Khan Premises...

Sanjay Raut Reaction Over ED Raid On AAP MLA Amanatullah Khan Premises Alleging Money Laundering Case


ED Raid On Amanatullah Khan: दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के घर पर ईडी ने मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को छापेमारी की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, 2024 के चुनाव होने तक विपक्ष के नेताओं पर ईडी की छापेमारी करती रहेगी. महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है. ED के पास अजित पवार का केस था, एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही?

संजय राउत ने कहा,’विपक्ष के प्रमुख नेताओं पर 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी. महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है…  ED के पास अजित पवार का केस था. एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही है? जो विपक्ष में है उनके पास ED, CBI, IT जाती रहेगी. ये चलता रहेगा.’

अमानतुल्ला खान के घर पर ईडी के छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी कर रही है और करीब तीन परिसरों की तलाशी ली जा रही है.

खान को सितंबर 2022 में दिल्ली एसीबी ने गिरफ्तार किया था. एसीबी का मामला ‘‘दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय गड़बड़ी और अन्य अनियमितताओं से जुड़ा है.’’ एसीबी की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सभी नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी रूप से 32 लोगों की भर्ती की. उसने खान पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के भी आरोप लगाए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular