Information
oi-Neeti Sudha
Sanjay
Leela
Bhansali’s
Baiju
Bawra:
संजय
लीला
भंसाली
उन
निर्देशकों
में
हैं,
जिनकी
फिल्मों
का
सभी
को
बेसब्री
से
इंतजार
होता
है।
वह
एक
ऐसे
फिल्ममेकर
हैं
जो
अपने
हर
प्रोजेक्ट
को
पूरे
जुनून
और
परफेक्शन
के
साथ
पूरा
करते
हैं..
ताकि
दर्शकों
को
ऐसा
अनुभव
मिले,
जैसा
पहले
उन्होंने
कभी
नहीं
किया
हो।
संजय
लीला
भंसाली
अपनी
किसी
भी
फिल्म
को
सिल्वर
स्क्रीन्स
पर
उतारने
से
पहले
सालों
तक
उस
पर
काम
करने
में
यकीन
रखते
हैं।
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
उनका
अगला
प्रोजेक्ट
‘बैजू
बावरा’
भी
पिछले
दो
दशकों
से
उनके
दिमाग
में
है।
जी
हां,
यह
एक
लंबे
समय
से
संजोया
गया
सपना
है
जो
आखिरकार
अब
साकार
हो
रहा
है।
सालों
तक
चलती
है
फिल्म
को
लेकर
प्लानिंग
संजय
लीला
भंसाली
का
आखिरी
प्रोजेक्ट
जिसे
उन्होंने
इतने
लंबे
समय
तक
अपने
दिमाग
में
रखा
था,
वो
“बाजीराव
मस्तानी”
थी।
एक
ऐतिहासिक
फिल्म
जिसे
उन्होंने
अपनी
रोमांटिक
क्लासिक
“हम
दिल
दे
चुके
सनम”
के
ठीक
बाद
बनाने
की
कल्पना
की
थी।
अब,
20
साल
के
सोच-विचार
और
प्लानिंग
के
बाद,
संजय
लीला
भंसाली
“बैजू
बावरा”
को
जीवंत
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
उन्होंने
इन
सालों
में
फिल्म
की
हर
छोटी
से
छोटी
डिटेल
पर
पूरा
ध्यान
लगाकर
काम
किया
है।
बता
दें,
दो
सिंगर्स
के
आसपास
घूमने
वाली
ये
कहानी
पूरी
तरह
से
एक
म्यूजिकल
फिल्म
होगी।
अक्षय
कुमार
के
साथ
लड़ाई
होने
की
खबरों
पर
विपुल
शाह
ने
तोड़ी
चुप्पी,
बताया
अब
साथ
क्यों
नहीं
करते
हैं
फिल्म!
इसके
अलावा
“बैजू
बावरा”
की
कास्टिंग
को
लेकर
ऐसी
अफवाहें
सामने
आ
रही
है
कि
फिल्म
में
पॉपुलर
एक्टर
रणवीर
सिंह
और
आलिया
भट्ट
नजर
आएंगे।
हालांकि
फिलहाल
इस
पर
कोई
आधिकारिय
बयान
नहीं
आया
है।
फिल्म
के
लिए
इन
अफवाहों
और
प्रत्याशा
को
देखते
हुए
कह
सकते
है
कि
यह
संजय
लीला
भंसाली
के
अब
तक
के
सबसे
महत्वाकांक्षी
वेंचर्स
में
से
एक
के
रूप
में
उभरा
है।
1952
में
बनी
थी
बैजू
बावरा
पर
सुपरहिट
फिल्म
बता
दें,
‘बैजू
बावरा’
ओरिजिनल
फिल्म,
विजय
भट्ट
ने
1952
में
बनाई
थी।
इस
फिल्म
में
भारत
भूषण
और
सुरेंद्र,
बैजू
बावरा
और
तानसेन
की
भूमिका
में
थे।
वहीं
मीना
कुमारी
फिल्म
की
हीरोइन
थी।
मीना
कुमारी
को
इस
फिल्म
के
लिए
1964
में
पहला
फिल्मफेयर
अवार्ड
मिला
था।
बैजू
बावरा
एक
ऐसे
गुमनाम
गायक
की
कहानी
है
जो
तानसेन
को
हराकर
अपने
पिता
की
मौत
का
बदला
लेना
चाहता
है।
ओरिजिनल
फिल्म
में
13
गाने
थे
और
फिल्म
का
म्यूज़िक
नौशाद
ने
दिया
था।
जिसके
लिए
उन्हें
अपना
जीवन
का
इकलौता
फिल्मफेयर
अवार्ड
मिला
था।
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
1.25
करोड़
की
कमाई
की
थी।
English abstract
Sanjay Leela Bhansali has been working on the story of ‘Baiju Bawra’ for 20 years, all set for big screen now.
Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 19:20 [IST]
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.