spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentSanjay Leela Bhansali has been working on the story of 'Baiju Bawra'...

Sanjay Leela Bhansali has been working on the story of ‘Baiju Bawra’ for 20 years, all set for big screen now


(*20*)

Information

oi-Neeti Sudha

|
sanjay-leela-bhansali-has-been-working-on-story-of-baiju-bawra-for-20-years-all-set-for-big-screen-n


Sanjay
Leela
Bhansali’s
Baiju
Bawra:

संजय
लीला
भंसाली
उन
निर्देशकों
में
हैं,
जिनकी
फिल्मों
का
सभी
को
बेसब्री
से
इंतजार
होता
है।
वह
एक
ऐसे
फिल्ममेकर
हैं
जो
अपने
हर
प्रोजेक्ट
को
पूरे
जुनून
और
परफेक्शन
के
साथ
पूरा
करते
हैं..
ताकि
दर्शकों
को
ऐसा
अनुभव
मिले,
जैसा
पहले
उन्होंने
कभी
नहीं
किया
हो।

संजय
लीला
भंसाली
अपनी
किसी
भी
फिल्म
को
सिल्वर
स्क्रीन्स
पर
उतारने
से
पहले
सालों
तक
उस
पर
काम
करने
में
यकीन
रखते
हैं।
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
उनका
अगला
प्रोजेक्ट
‘बैजू
बावरा’
भी
पिछले
दो
दशकों
से
उनके
दिमाग
में
है।
जी
हां,
यह
एक
लंबे
समय
से
संजोया
गया
सपना
है
जो
आखिरकार
अब
साकार
हो
रहा
है।

सालों
तक
चलती
है
फिल्म
को
लेकर
प्लानिंग

संजय
लीला
भंसाली
का
आखिरी
प्रोजेक्ट
जिसे
उन्होंने
इतने
लंबे
समय
तक
अपने
दिमाग
में
रखा
था,
वो
“बाजीराव
मस्तानी”
थी।
एक
ऐतिहासिक
फिल्म
जिसे
उन्होंने
अपनी
रोमांटिक
क्लासिक
“हम
दिल
दे
चुके
सनम”
के
ठीक
बाद
बनाने
की
कल्पना
की
थी।

sanjay-leela-bhansali-has-been-working-on-story-of-baiju-bawra-for-20-years-all-set-for-big-screen-n

अब,
20
साल
के
सोच-विचार
और
प्लानिंग
के
बाद,
संजय
लीला
भंसाली
“बैजू
बावरा”
को
जीवंत
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
उन्होंने
इन
सालों
में
फिल्म
की
हर
छोटी
से
छोटी
डिटेल
पर
पूरा
ध्यान
लगाकर
काम
किया
है।
बता
दें,
दो
सिंगर्स
के
आसपास
घूमने
वाली
ये
कहानी
पूरी
तरह
से
एक
म्यूजिकल
फिल्म
होगी।

अक्षय कुमार के साथ लड़ाई होने की खबरों पर विपुल शाह ने तोड़ी चुप्पी, बताया अब साथ क्यों नहीं करते हैं फिल्म!अक्षय
कुमार
के
साथ
लड़ाई
होने
की
खबरों
पर
विपुल
शाह
ने
तोड़ी
चुप्पी,
बताया
अब
साथ
क्यों
नहीं
करते
हैं
फिल्म!

इसके
अलावा
“बैजू
बावरा”
की
कास्टिंग
को
लेकर
ऐसी
अफवाहें
सामने

रही
है
कि
फिल्म
में
पॉपुलर
एक्टर
रणवीर
सिंह
और
आलिया
भट्ट
नजर
आएंगे।
हालांकि
फिलहाल
इस
पर
कोई
आधिकारिय
बयान
नहीं
आया
है।
फिल्म
के
लिए
इन
अफवाहों
और
प्रत्याशा
को
देखते
हुए
कह
सकते
है
कि
यह
संजय
लीला
भंसाली
के
अब
तक
के
सबसे
महत्वाकांक्षी
वेंचर्स
में
से
एक
के
रूप
में
उभरा
है।

1952
में
बनी
थी
बैजू
बावरा
पर
सुपरहिट
फिल्म

बता
दें,
‘बैजू
बावरा’
ओरिजिनल
फिल्म,
विजय
भट्ट
ने
1952
में
बनाई
थी।
इस
फिल्म
में
भारत
भूषण
और
सुरेंद्र,
बैजू
बावरा
और
तानसेन
की
भूमिका
में
थे।
वहीं
मीना
कुमारी
फिल्म
की
हीरोइन
थी।
मीना
कुमारी
को
इस
फिल्म
के
लिए
1964
में
पहला
फिल्मफेयर
अवार्ड
मिला
था।

बैजू
बावरा
एक
ऐसे
गुमनाम
गायक
की
कहानी
है
जो
तानसेन
को
हराकर
अपने
पिता
की
मौत
का
बदला
लेना
चाहता
है।
ओरिजिनल
फिल्म
में
13
गाने
थे
और
फिल्म
का
म्यूज़िक
नौशाद
ने
दिया
था।
जिसके
लिए
उन्हें
अपना
जीवन
का
इकलौता
फिल्मफेयर
अवार्ड
मिला
था।
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
1.25
करोड़
की
कमाई
की
थी।

  • शूट
    पर
    गुस्से
    से
    लाल-पीले
    हो
    जाते
    थे
    संजय
    लीला
    भंसाली;
    सलमान
    खान
    बोले;
    सूरज
    बड़जात्या
    से
    सीखो
    पेशेंस!
  • रणबीर
    कपूर
    के
    बाद
    बैजू
    बावरा
    से
    सीधे
    बाहर
    हुए
    रणवीर
    सिंह
    और
    आलिया
    भट्ट?
    लगेगा
    झटका!
  • संजय
    लीला
    भंसाली
    की
    ‘बैजू
    बावरा’,
    रिलीज
    से
    पहले
    ही
    साल
    की
    सबसे
    चर्चित
    फिल्मों
    में
    शामिल
  • Waheeda
    Rehman:
    ये
    दिग्गज
    एक्ट्रेस
    85
    की
    उम्र
    में
    करने
    वाली
    हैं
    ओटीटी
    पर
    डेब्यू,
    फैंस
    हुए
    उत्साहित!!
  • फिल्मफेयर
    से
    आईफा
    तक,
    संजय
    लीला
    भंसाली
    की
    ‘गंगूबाई
    काठियावाड़ी’
    ने
    लगाई
    अवॉर्ड्स
    की
    झड़ी,
    बनाया
    रिकॉर्ड!
  • Manisha
    Koirala:
    लंबे
    समय
    बाद
    साथ
    में
    काम
    करने
    के
    बाद
    संजय
    लीला
    भंसाली
    की
    तारीफ
    करती
    नजर
    आई
    मनीषा
  • Inshallah-
    सलमान
    खान
    ने
    डिब्बाबंद
    फिल्म
    पर
    संजय
    लीला
    भंसाली
    और
    आलिया
    भट्ट
    को
    चिढ़ाया!
  • Filmfare
    Awards
    2023:
    गंगूबाई
    काठियावाड़ी
    ने
    जीते
    10
    बड़े
    अवॉर्ड,
    संजय
    लीला
    भंसाली
    ने
    दिया
    रिएक्शन,
    Video
  • Bhumika
    Chawla
    थीं
    बाजीराव
    मस्तानी
    के
    लिए
    भंसाली
    की
    पहली
    पसंद,
    स्क्रीन
    टेस्ट
    में
    साड़ी
    में
    लग
    गई
    थी
    आग!
  • Heeramandi:
    संजय
    लीला
    भंसाली
    ने
    1,60,000
    sq
    ft
    में
    बनाया
    अपनी
    वेब
    सीरीज
    हीरामंडी
    का
    विशाल
    सेट
  • Baiju
    Bawra-
    रणवीर
    सिंह
    ने
    कस
    ली
    कमर,
    संजय
    लीला
    भंसाली
    की
    बैजू
    बावरा
    से
    करेंगे
    तगड़ी
    वापसी?
  • ‘संजय
    लीला
    भंसाली
    की
    पद्मावत
    में
    ऑस्कर
    को
    भारत
    लाने
    की
    पूरी
    क्षमता
    थी’,
    इस
    बड़े
    निर्माता
    ने
    दिया
    बयान

English abstract

Sanjay Leela Bhansali has been working on the story of ‘Baiju Bawra’ for 20 years, all set for big screen now.

Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 19:20 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular