Rambhadracharya Interview: देश में सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. रामभद्राचार्य ने कहा है कि सनातन को नष्ट करने की इच्छा रखने वाले खुद मिट जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को सनातन धर्म का विरोधी बताया.
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में जगदगुरु रामभद्राचार्य से जब सनातन को लेकर चल रहे घमासान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सनातन शाश्वत धर्म है. इसका अर्थ है जो कभी नष्ट न हो. जो इसे नष्ट करना चाहते हैं, वे स्वयं नष्ट हो जाएंगे.
‘सनातन की सफलता लोगों को पच नहीं रही’
सनातन धर्म के खिलाफ हो रही टिप्पणियों पर रामभद्राचार्य ने कहा, “सनातन की सफलता लोगों से पच नहीं रही है. हमारी विजय को देखकर इनके मन में निराशा होती जा रही है.” इतनी ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणियों के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है और भारत को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. इंडिया गठबंधन का नाम लेते हुए कहा, इसका गठन सनातन धर्म को अपमानित करने के लिए ही किया गया है.
‘भारत के दो नाम होना दुर्भाग्यपूर्ण’
इंडिया या भारत कहने को लेकर उन्होंने कहा, “किसी देश के दो नाम नहीं होते हैं. भारत के दो नाम होना दुर्भाग्य है.” रामभद्राचार्य ने भारतीय संविधान में देश का नाम ‘इंडिया दैट इज भारत’ लिखे जाने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम तो अंग्रेजों ने रख दिया. इसका मूल नाम भारत ही है और यही रहना चाहिए.
इंडिया नाम पर आपत्ति जताते हुए रामभद्राचार्य ने कहा, “इंडिया कहने में गुलामी झलकती है, आक्रमण झलकता है. इंडिया कहने में भारत माता का अपमान झलकता है.” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हमारे राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में इंडिया का नाम है? अगर उसमें नहीं है तो इंडिया नाम क्यों ढोया जा रहा है.
पीएम मोदी को बताया अपना मित्र
रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया और कहा कि भारत की राष्ट्रपति मुझे अपना बड़ा भाई मानती हैं. रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी को 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया.
‘राहुल को भारतीय संस्कृति से क्या लेना’
धर्म और अधर्म के सवाल पर रामभद्राचार्य ने कहा कि धर्म भारत के पास है और जो इंडिया कहते हैं अधर्म उनके पास है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति का ए, बी, सी, डी भी नहीं आता है. उनको भारत और भारतीय संस्कृति से क्या लेना देना है.
यह भी पढ़ें Andhra Politics: चंद्रबाबू नायडू से जेल में मिले पवन कल्याण, कहा- अगला चुनाव साथ लड़ेगी जनसेना पार्टी और टीडीपी