spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaSanatana Dharma Row DMK Leader Udhayanidhi Lawyer Says In Madras High Court...

Sanatana Dharma Row DMK Leader Udhayanidhi Lawyer Says In Madras High Court BJP Doing Twitter Politics


Udhayanidhi Comment On Sanatana Dharma: सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले डीएमके नेता और तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के वकील पी विल्सन ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को मद्रास हाईकोर्ट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सनातन धर्म पर टिप्पणी के मामले पर ट्विटर पॉलिटिक्स कर रही है.

उदयनिधि स्टालिन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने कहा कि मामले की कार्यवाही को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जिसमें तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई भी शामिल हैं. इससे पहले सितंबर में उदयनिधि स्टालिन ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू की तरह खत्म किया जाना चाहिए. उदयनिधि की टिप्पणी को लेकर देशभर में उनके खिलाफ कई पुलिस मामले दर्ज किए गए और उनके सिर पर इनाम भी रखा गया.

मद्रास हाईकोर्ट में चल रहा मामला

जब अदालत ने उदयनिधि के भाषण की एक प्रति मांगी तो उनके वरिष्ठ वकील ने कहा कि रिट याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता का कर्तव्य है कि वह आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करे और ऐसा करने में विफलता के कारण रिट याचिका खारिज कर दी जानी चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि अदालत प्रतिवादी को उसके संवैधानिक अधिकार के विरुद्ध कुछ भी करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती.

उदयनिधि के हलफनामें क्या?

उदयनिधि के हलफनामे में कहा गया, “राजनीतिक और सामाजिक सवालों को निपटाने के लिए एक निश्चित विचारधारा जो द्रविड़ विचारधारा का विरोध करती है, अदालत की प्रक्रिया का उपयोग करने का प्रयास कर रही है. जहां द्रविड़ विचारधारा आत्म-सम्मान, समानता, तर्कसंगत विचार और भाईचारे की बात करती है, वहीं विरोधी संप्रदाय जाति के आधार पर विभाजन की बात करता है.”

एक अन्य वरिष्ठ द्रमुक नेता और सांसद ए राजा, जिन्होंने उदयनिधि की टिप्पणियों का समर्थन किया और उन्हें भी मामले में नामित किया गया है. उन्होंने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा. मामले को आगे की सुनवाई के लिए 7 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के उदयनिधि, बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा- ‘जहर घोलने निकला है डेंगू मच्छर’

RELATED ARTICLES

Most Popular