spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaSam Pitroda Reminds people congress Rahul Gandhi is Not Pappu Kiren Rijiju...

Sam Pitroda Reminds people congress Rahul Gandhi is Not Pappu Kiren Rijiju BJP


Sam Pitroda On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी अमेरिका दौरे पर हैं. टेक्सास में इंडियन डायसपोरा को संबोधित करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने मंच से कहा कि मुझे आपको बताना चाहिए कि राहुल गांधी कोई पप्पू नहीं हैं. खास बात यह है कि सैम पित्रोदा जब बोल रहे थे, तब उस मंच पर बगल में राहुल गांधी भी मौजूद थे. सैम पित्रोदा की तारीफ ने लोगों को उस टैग की याद दिला दी जिसका इस्तेमाल अब बीजेपी भी राहुल के लिए नहीं करती.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास में अपने कार्यक्रम के दौरान इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों पर बात करने का है. उनका विजन बीजेपी से बिल्कुल अलग है, जो करोड़ों-करोड़ रुपये खर्च करके प्रचार करती है. मैं आपको बता दूं कि वो ‘पप्पू’ नहीं हैं. वो बहुत पढ़े-लिखे हैं और किसी भी विषय पर गहराई से सोचने वाले रणनीतिकार हैं.

BJP ने राहुल गांधी को बताया था पप्पू

ये भाजपा ही थी जिसने राहुल गांधी को यह दिखाने के लिए कि उनमें बुद्धि की कमी है, उनके लिए “पप्पू” शब्द का प्रचलन किया. राहुल गांधी ने उस टैग को हटाने के लिए काम किया. हालांकि, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ उस धारणा को तोड़ दिया है, जब उन्होंने लोगों से जुड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की थी.

हाल ही में PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज, बताया था ‘बालक बुद्धि’

इस छवि में बदलाव के साथ ही भाजपा ने भी हाल के दिनों में राहुल गांधी को “पप्पू” नहीं कहा है. हाल ही में संसद सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी ने उन पर हमला किया तो उन्होंने उनका नाम लिए बिना “बालक बुद्धि” शब्द का इस्तेमाल किया. जबकि, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी हाल ही में राहुल पर हमला करते हुए “पप्पू” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. इसीलिए जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने लोगों को याद दिलाया कि राहुल गांधी को कभी “पप्पू” कहा जाता था, तो उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ.

‘सैम पित्रोदा बिना किसी कारण के BJP पर लगा रहे आरोप’

सैम पित्रोदा के “पप्पू” वाले बयान के बाद छिड़ी बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘एक्स’ पर कहा, “सैम पित्रोदा बिना किसी कारण के बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी जी को ‘पप्पू’ की उपाधि दी है. कृपया उनकी सभी विफलताओं और उनकी मूर्खता के लिए कभी भी बीजेपी को दोष न दें.

ये भी पढ़ें: ‘पहले नमाज, फिर बनाई गई मस्जिद’, असम सीएम हिमंत सरमा ने पूछा- हमारी संस्कृति खतरे में क्यों



RELATED ARTICLES

Most Popular