Mohan Bhagwat On Reservation: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर बुधवार (6 सितंबर) को टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि समाज में जब तक भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए.
दरअसल संविधान के मुताबिक, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को जातिगत आधार पर हुए भेदभाव के कारण आऱक्षण मिलता है. मंडल आयोग की सिफ़ारिशों के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को भी रिजर्वेशन मिल रहा है.