News oi-Neeti Sudha |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 16:26 [IST]
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani
celebs
review:
करण
जौहर
के
निर्देशन
में
बनी
फिल्म
“रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी”
28
जुलाई
को
दर्शकों
के
सामने
आने
वाली
है।
रणवीर
सिंह,
आलिया
भट्ट,
जया
बच्चन,
धर्मेंद्र
और
जया
बच्चन
स्टारर
ये
रोमांटिक-
फैमिली
ड्रामा
काफी
सुर्खियों
में
है
और
लोग
बेसब्री
से
इसका
इंतजार
कर
रहे
हैं।
बीते
दिन
फिल्म
की
स्पेशल
स्क्रीनिंग
रखी
गई
थी,
जिसमें
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
के
तमाम
सितारों
ने
शिरकत
ली।
फिल्म
की
टीम
के
अलावा
रणबीर
कपूर,
विक्की
कौशल,
कैटरीना
कैफ,
नीतू
कपूर,
अभिषेक
बच्चन,
गौरी
खान,
मलाइका
अरोड़ा,
अनन्या
पांडे
जैसे
कई
सितारों
ने
फिल्म
देखी
और
सोशल
मीडिया
पर
अपना
रिएक्शन
भी
शेयर
किया।
रणबीर
कपूर
ने
कहा-
सुपरहिट
रणबीर
कपूर
जैसे
ही
फिल्म
देखकर
निकले,
पैपराजी
ने
उनसे
पूछा
कि
फिल्म
कैसी
लगी..
तो
एक्टर
ने
कहा-
सुपरहिट।
वहीं,
नीतू
कपूर
ने
इंस्टाग्राम
स्टोरी
पर
फिल्म
की
तारीफ
करते
हुए
लिखा-
Alia
Bhatt
shinessss.. श्रीदेवी
के
साथ
काम
कर
चुके
हैं
ये
पाकिस्तानी
एक्टर,
अब
बोले-
“दो
मुल्कों
के
बीच
कला
कहीं
फंस
गई
है..”
विक्की
कौशल
बोले,
बिग
स्क्रीन
फैमिली
एंटरटेनमेंट
इनके
अलावा,
विक्की
कौशल
ने
फिल्म
की
तारीफ
करते
हुए
इंस्टाग्राम
पर
लिखा-
“फिल्म
की
हर
बात
पसंद
आई।
हार्डकोर
बिग
स्क्रीन
फैमिली
एंटरटेनमेंट।
अपने
प्रियजनों
को
ले
जाएं…इसे
चूकें
नहीं।
करण
जौहर
आप
एक
सच्चे
मास्टर
हैं।
आलिया
भट्ट,
रणवीर
सिंह
का
जबरदस्त
प्रदर्शन
और
दिग्गज
धर्मेंद्र,
शबाना
आजमी
और
जया
बच्चन
को
स्क्रीन
पर
देखना
कितना
आनंददायक
है।
पूरे
टीम
और
लेखकों
को
बहुत-बहुत
धन्यवाद।”
अभिषेक
बच्चन
ने
की
दिल
खोलकर
तारीफ
वहीं,
अभिषेक
बच्चन,
जिनकी
मां
जया
बच्चन
रॉकी
की
दादी
की
भूमिका
निभा
रही
हैं,
ने
सभी
परिवारों
से
फिल्म
देखने
का
आग्रह
किया
है।
उन्होंने
कहा,
“#rockyaurranikipremkahani
बहुत
मजेदार
है!!!
संपूर्ण
और
संपूर्ण
पारिवारिक
मनोरंजन।
मुझे
अपने
भाई
@karanjohar
पर
बहुत
गर्व
है,
वह
वही
काम
करने
के
लिए
वापस
आया
है
जो
वह
सबसे
अच्छा
करता
है!
फैमिली
एंटरटेनमेंट..
इस
शुक्रवार
को
अपने
परिवार
के
साथ
जाइये
और
देखिये।
पूरी
कास्ट
अद्भुत
है.
बधाई
हो!!!
@आलियाभट्ट
@रणवीरसिंह
@aapkadharam
@azmishabana18
#जयाबच्चन
और
बाकी
सभी
खूबसूरत
कलाकार
और
क्रू।”
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
करण
जौहर
की
फिल्म
का
बजट
आपको
चौंका
देगा,
रिलीज
से
पहले
ही
करोड़ों
की
कमाई!
ड्रीम
गर्ल
2
के
नए
टीजर
के
बाद,
एकता
कपूर
और
करण
जौहर
की
बीच
हुई
‘प्रेम
कहानी’
को
लेकर
नोक-झोंक
Ranveer
Singh
Birthday:
सिर्फ
‘रॉकी’
बनकर
ही
नहीं,
आने
वाली
इन
5
फिल्मों
के
साथ
तहलका
मचा
सकते
हैं
रणवीर
सिंह
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
करण
जौहर
का
‘रोमांटिक’
फैमिली
ड्रामा,
फैंस
कर
रहे
हैं
शाहरुख
खान
को
मिस
Tum
Kya
Mile:
रणवीर-
आलिया
ने
पहाड़ों
पर
लगाया
रोमांस
का
तड़का,
फैंस
बोले-
इसी
बॉलीवुड
से
तो
प्यार
है
रणवीर
सिंह
ने
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
के
लिए
अपनी
मां
से
उधार
ली
थी
ये
खास
चीज!
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
शाहरुख
खान
लॉन्च
करेंगे
करण
जौहर
की
फिल्म
का
टीजर
मेरी
क्रिसमस
VS
योद्धा:
कैटरीना
कैफ
की
फिल्म
पर
भड़के
करण
जौहर,
बॉक्स
ऑफिस
क्लैश
को
लेकर
लिखा
पोस्ट
करण
जौहर
के
गे
होने
की
बात
सुनते
ही
शख्स
को
दिया
खुला
ऑफर-
बोले
क्या
तुम
मुझमे
इंट्रेस्टेड
हो?
‘तुम्हारे
पास
ऐसा
क्या
है,
जो
अमिताभ
बच्चन
के
पास
नहीं?’
शाहरुख
खान
से
पूछा
सवाल,
जवाब
सुन
बिग
बी
रह
गए
सन्न
पैसे
कमाने
के
लिए
महिलाओं
से
शारीरिक
संबंध
बनाने
के
लिए
तैयार
ये
मशहूर
खान,
पहली
पत्नी
को
तलाक
देकर
करीना
संग
मां
बनने
के
बाद
आलिया
भट्ट
ने
शूट
किया
पहला
गाना,
एक्ट्रेस
को
हुईं
दिक्कतों
पर
करण
जौहर
को
हुआ
पछतावा
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani celebs review: Ranbir Kapoor calls it a superhit, Gauri Khan gives 5 stars, Vicky Kaushal and Abhishek Bachchan also reacts.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 16:26 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.