spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentRocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Advance Booking: Ranveer Singh and Alia...

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Advance Booking: Ranveer Singh and Alia Bhatt Film Sells Over 29,000 Tickets In 2 Days



Box Office oi-Neeti Sudha |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:36 [IST]

Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani
Advance
Booking:
करण
जौहर
के
निर्देशन
में
बनी
फिल्म
“रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी”
28
जुलाई
को
सिनेमाघरों
में
दस्तक
देने
को
तैयार
है।
इस
सोमवार
से
फिल्म
की
एडवांस
बुकिंग
शुरु
कर
दी
गई
है,
जिसके
शुरुआती
रिपोर्ट
सामने

चुके
हैं।
रणवीर
सिंह,
आलिया
भट्ट,
जया
बच्चन,
धर्मेंद्र
और
शबाना
आज़मी
स्टारर
इस
फिल्म
ने
अपने
ट्रेलर
और
गानों
से
काफी
सुर्खियां
बटोरी
है।
वहीं,
खास
बात
है
कि
इस
शुक्रवार
फिल्म
सोलो
रिलीज
है।
सिवाए
हॉलीवुड
फिल्में
बार्बी
और
ओपेनहाइमर
के..
करण
जौहर
की
फिल्म
को
किसी
की
फिक्र
नहीं।
फिल्म
की
एडवांस
बुकिंग
रिपोर्ट
एडवांस
बुकिंग
रिपोर्ट
की
बात
करें
तो,
सोमवार
और
मंगलवार
मिलाकर
फिल्म
की
अब
तक
29
हजार
टिकट
बिक
चुकी
हैं।
बॉक्स
ऑफिस
वर्ल्डवाइड
के
अनुसार,
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
ने
सोमवार
को
नेशनल
चेन्स
में
13,000
टिकट
बेचे।
अगले
दिन,
इसमें
और
सुधार
हुआ,
पीवीआर,
आईनॉक्स
और
सिनेपोलिस
से
प्री-बुकिंग
बिक्री
बढ़कर
16,800
हो
गई।
वहींं,
बॉक्स
ऑफिस
पर
आंकड़ों
में
और
बढ़ोतरी
की
उम्मीद
है। Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
रणबीर
कपूर
ने
कहा
सुपरहिट
फिल्म,
गौरी
खान,
नीतू
कपूर
ने
दिया
ऐसा
रिएक्शन
बॉक्स
ऑफिस
पर
होगी
अच्छी
शुरुआत!
ट्रेड
पंडितों
की
मानें
तो,
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
गुरुवार
रात
तक
लगभग
80
हजार
से
90
हजार
तक..
टिकट
बेच
सकती
है।
जो
टिकट
खिड़कियों
पर
एक
अच्छी
शुरुआत
होगी।
इसके
बाद
बाकी
बिजनेस
ऑन
स्पॉट
बुकिंग
पर
निर्भर
करेगा।
करण
जौहर
निर्देशित
इस
फिल्म
से
काफी
उम्मीदें
हैं।
बता
दें,
फिल्म
डबल
आंकड़ों
में
ओपनिंग
कलेक्शन
दे
सकती
हैं।
एडवांस
बुकिंग
को
देखते
हुए,
ट्रेड
पंडितों
को
उम्मीद
है
कि
फैमिली
ड्रामा
13
से
15
करोड़
तक
की
ओपनिंग
देगी।
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
रणबीर
कपूर
ने
कहा
सुपरहिट
फिल्म,
गौरी
खान,
नीतू
कपूर
ने
दिया
ऐसा
रिएक्शन
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
करण
जौहर
की
फिल्म
का
बजट
आपको
चौंका
देगा,
रिलीज
से
पहले
ही
करोड़ों
की
कमाई!
ड्रीम
गर्ल
2
के
नए
टीजर
के
बाद,
एकता
कपूर
और
करण
जौहर
की
बीच
हुई
‘प्रेम
कहानी’
को
लेकर
नोक-झोंक
Ranveer
Singh
Birthday:
सिर्फ
‘रॉकी’
बनकर
ही
नहीं,
आने
वाली
इन
5
फिल्मों
के
साथ
तहलका
मचा
सकते
हैं
रणवीर
सिंह
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
करण
जौहर
का
‘रोमांटिक’
फैमिली
ड्रामा,
फैंस
कर
रहे
हैं
शाहरुख
खान
को
मिस
Tum
Kya
Mile:
रणवीर-
आलिया
ने
पहाड़ों
पर
लगाया
रोमांस
का
तड़का,
फैंस
बोले-
इसी
बॉलीवुड
से
तो
प्यार
है
रणवीर
सिंह
ने
‘रॉकी
​​और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
के
लिए
अपनी
मां
से
उधार
ली
थी
ये
खास
चीज!
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
शाहरुख
खान
लॉन्च
करेंगे
करण
जौहर
की
फिल्म
का
टीजर
मेरी
क्रिसमस
VS
योद्धा:
कैटरीना
कैफ
की
फिल्म
पर
भड़के
करण
जौहर,
बॉक्स
ऑफिस
क्लैश
को
लेकर
लिखा
पोस्ट
करण
जौहर
के
गे
होने
की
बात
सुनते
ही
शख्स
को
दिया
खुला
ऑफर-
बोले
क्या
तुम
मुझमे
इंट्रेस्टेड
हो?
‘तुम्हारे
पास
ऐसा
क्या
है,
जो
अमिताभ
बच्चन
के
पास
नहीं?’
शाहरुख
खान
से
पूछा
सवाल,
जवाब
सुन
बिग
बी
रह
गए
सन्न
पैसे
कमाने
के
लिए
महिलाओं
से
शारीरिक
संबंध
बनाने
के
लिए
तैयार
ये
मशहूर
खान,
पहली
पत्नी
को
तलाक
देकर
करीना
संग
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Advance Booking: Ranveer Singh and Alia Bhatt film sells over 29,000 tickets in 2 days, but needs to pace up.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:36 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular