Robert Wadra On Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेक पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी. वो दोनों ही सीटों से जीते. ऐसे में उन्होंने वायनाड छोड़ रायबरेली सीट का प्रथिनिधित्व करने का फैसला किया. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगीं. मामले पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल को वायनाड के लोगों से बहुत प्यार मिला और उन्होंने प्यार दिया भी. यह बहुत खुशी की बात है कि प्रियंका वहां से चुनाव लड़ेंगी और अगर वह जीतती हैं और वायनाड से सांसद बनती हैं तो वायनाड के लिए राहुल की जो भी सोच और योजनाएं थीं, उन्हें वह पूरा करेंगी. मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग प्रियंका को भारी बहुमत से जिताएंगे और फिर वह संसद में होंगी.”
राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग पर क्या बोले वाड्रा?
कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता पद स्वीकार करने के लिए कहने के बारे में पूछे जाने पर वाड्रा ने कहा, “मैं राहुल गांधी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, लगभग अपने भाई की तरह. मैं जानता हूं कि वह जो भी करते हैं, उसमें अपना दिल, दिमाग और आत्मा लगाते हैं और मुझे लगता है कि वह विपक्ष के नेता होने की जिम्मेदारी समझते हैं. विपक्ष के नेता के रूप में, वह बीजेपी की हर योजना पर उन्हें चुनौती देंगे.”
10 मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने सोमवार को 10 प्रमुख मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री “अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं.” उन्होंने NEET घोटाला, UGC NET पेपर लीक, जल संकट और हाल ही में हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना सहित प्रमुख मुद्दों को सूचीबद्ध किया.
ये भी पढ़ें: ‘जब मेरे साथ हो रहा था दुर्व्यवहार, तब आपने…’, राहुल गांधी ने वायनाड की जनता को लिखा भावुक पत्र