Features oi-Kanchan Goyal |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:08 [IST]
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
ऐसा
जरूरी
नहीं
होता
है
कि
अगर
माता-पिता
एक
वक्त
पर
सुपरस्टार
रहे
हैं
तो
उनके
बच्चे
भी
स्टार
किड
के
तौर
पर
हिट
चले
जाएं।
लेकिन
आज
हम
आपको
90
के
दशक
की
एक
ऐसी
हसीना
के
बारे
में
बताने
वाले
हैं
जिन्होंने
गोविंदा
जैसे
मशहूर
और
दिग्गज
अभिनेता
के
साथ
काम
किया।
इसके
बावजूद
भी
वह
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
महा
फ्लॉप
रही।
उनके
माता-पिता
भी
एक
वक्त
पर
जाने-माने
और
बेहतरीन
कलाकारों
में
से
गिने
जाते
थे।
तो
चलिए
जानते
हैं
कौन
सी
है
ये
अदाकारा…
गोविंदा
संग
कर
चुकी
हैं
रोमांस
जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
साल
2000
में
आई
गोविंदा
की
मशहूर
फिल्म
जिस
देश
में
गंगा
रहता
है
एक
कॉमेडी
फिल्म
के
तौर
पर
दर्शकों
को
खूब
पसंद
आई
थी।
हालांकि
बॉक्स
ऑफिस
पर
यह
फिल्म
हिट
साबित
नहीं
हो
पाई।
इसके
बावजूद
भी
दर्शकों
को
इस
फिल्म
की
कहानी
और
गोविंदा
की
कॉमेडी
ने
खूब
हंसाया।
इस
फिल्म
में
गोविंदा
के
साथ
में
सोनाली
बेंद्रे
और
रिंकी
खन्ना
लीड
किरदार
में
देखी
गई
थी।
रिंकी
खन्ना
की
यह
दूसरी
फिल्म
थी
और
इस
फिल्म
में
वह
गोविंदा
के
साथ
में
रोमांस
करती
हुई
भी
नजर
आई।
इसके
बावजूद
भी
रिंकी
खन्ना
बॉलीवुड
की
फ्लॉप
एक्ट्रेस
साबित
हुई।
माता-पिता
की
तरह
नहीं
कर
पाई
पॉपुलैरिटी
हासिल
रिंकी
खन्ना
बॉलीवुड
के
जाने
माने
और
सुपरस्टार
कहे
जाने
वाले
राजेश
खन्ना
और
डिंपल
कपाड़िया
की
बेटी
है।
इतना
ही
नहीं
वह
ट्विंकल
खन्ना
की
बहन
और
अक्षय
कुमार
की
साली
भी
है।
उनका
पूरा
फैमिली
बैकग्राउंड
फिल्मी
दुनिया
से
भरा
हुआ
है।
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
वह
फिल्मों
में
कुछ
खास
कमाल
नहीं
दिखा
पाई।
अब
उन्होंने
फिल्मों
से
दूरी
बना
ली।
भले
ही
राजेश
खन्ना
और
डिंपल
कपाड़िया
अपने
समय
के
शानदार
कलाकारों
की
लिस्ट
में
शुमार
थे।
लेकिन
उनके
बच्चों
को
वो
पॉपुलैरिटी
हासिल
नहीं
हो
पाई।
बहन
ट्विंकल
ने
भी
किया
फिल्मों
में
काम
रिंकी
खन्ना
ने
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
नाम
बनाने
की
खूब
कोशिश
की
लेकिन
वह
कामयाबी
हासिल
करने
में
नाकामयाब
रही।
उनका
करियर
कुछ
ज्यादा
चल
नहीं
पाया।वहीं
अगर
हम
रिंकी
खन्ना
की
बड़ी
बहन
ट्विंकल
खन्ना
की
बात
करें
तो
उन्होंने
अपनी
छोटी
बहन
से
ज्यादा
फिल्मों
में
काम
किया
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
उन्होंने
फिल्मों
से
दूरी
बनाई।
हालांकि
आपको
बता
दें
कि
अब
वह
अपने
चैट
शो
को
लेकर
काफी
ज्यादा
चर्चा
का
विषय
बनी
रहती
है।
महज़
4
साल
का
रहा
रिंकी
का
फ़िल्मी
करियर
रिंकी
खन्ना
ने
27
जुलाई
1977
में
जन्म
लिया
और
1999
में
रिलीज
हुई
फिल्म
‘प्यार
में
कभी
कभी’
से
बॉलीवुड
डेब्यू
कर
लिया
था।
उनकी
पहली
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
फ्लॉप
हुई
और
बाद
में
उन्होंने
गोविंदा
के
साथ
में
भी
रोमांस
किया।
जिस
वजह
से
उन्हें
थोड़ी
बहुत
सफलता
मिली
लेकिन
फिर
भी
वह
ज्यादा
दिनों
तक
टिक
नहीं
पाई।
रिंकी
खन्ना
ने
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
कुछ
ज्यादा
वक्त
काम
नहीं
किया।
महज
4
साल
में
उनका
करियर
खत्म
हो
गया।
2004
में
उन्होंने
फिल्म
‘चमेली’
में
काम
किया
और
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
को
छोड़
दिया।
रिंकी
ने
रचाई
2003
में
शादी
अगर
हम
रिंकी
खन्ना
के
निजी
जीवन
की
बात
करें
तो
आपको
बता
दें
कि
उन्होंने
2003
में
बड़े
बिजनेसमैन
समीर
सारण
के
साथ
में
शादी
रचा
ली
थी
और
वह
उसके
बाद
लंदन
जाकर
शिफ्ट
हो
गई
थी।
कुछ
खबरों
की
मानें
तो
रिंकी
खन्ना
अब
लंदन
में
ही
अपना
घर
बसाए
हुए
हैं।
साथ
ही
अब
उनकी
उम्र
45
साल
की
हो
चुकी
है
और
उनकी
एक
बेटी
भी
है।
जिसका
नाम
नाओमिका
है।
डिंपल
कपाड़िया
के
साथ
में
नाओमिका
की
तस्वीरें
खूब
वायरल
होती
हैं।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Rinke Khanna was Bollywood’s most flop starkid, did not get popularity even after doing film with Govinda.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:08 [IST]
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.