The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaReuters X handle blocked in india government response said did not give...

Reuters X handle blocked in india government response said did not give any such order


Reuters X Handle Block: अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक @Reuters एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल फिलहाल भारत में बंद है. जब यूजर इसे एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एक नोटिस दिखाई देता है कि यह अकाउंट भारत में एक कानूनी मांग के कारण उपलब्ध नहीं है. इस कदम ने पत्रकारिता और डिजिटल स्वतंत्रता को लेकर बहस को फिर से तेज कर दिया है. हालांकि, भारत सरकार ने मामले को लेकर बयान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि हमने ब्लॉक करने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है.

भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने साफ कहा कि भारत सरकार ने रॉयटर्स के एक्स हैंडल को बंद करने के लिए कोई आवश्यकता नहीं जताई. हम एक्स (Twitter) के साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि यह संभवतः पुराने आदेश पर देर से हुई कार्रवाई का नतीजा है, जिसकी वर्तमान में प्रासंगिकता नहीं रही है.

ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ: क्या रॉयटर्स तब निशाने पर था?

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार 7 मई 2025 को भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. उस समय रॉयटर्स के अकाउंट पर कार्रवाई नहीं हुई थी. अब संभावना जताई जा रही है कि ट्विटर/X ने उसी आदेश पर विलंबित कार्रवाई की है. एक अधिकारी ने इसे उनकी ओर से एक गलती कहा है और सरकार ने अब प्लेटफ़ॉर्म से सेंसरशिप हटाने और स्पष्टीकरण मांगा है.

किन हैंडल्स को भारत में बंद किया गया है?

भारत में @Reuters (मुख्य हैंडल) और @ReutersWorld बंद है. हालांकि, इसके अलावा @ReutersAsia,@ReutersTech,@ReutersFactCheck सुचारू तरीके से चालू है. इससे संकेत मिलता है कि यह पूर्ण प्रतिबंध नहीं, बल्कि चयनात्मक और आंशिक ब्लॉकिंग है. X की नीति के अनुसार अगर उन्हें किसी देश की सरकार या अदालत से कानूनी आदेश मिलता है तो हम उस देश में संबंधित कंटेंट या अकाउंट को प्रतिबंधित कर सकते हैं. हालांकि, ये किसी और कारणवश होता है तो तो सवाल उठता है क्या सरकार और X के बीच किसी तरह के गलतफहमी पैदा हुई है.

ये भी पढ़ें: BJP President: शिवराज चौहान, मनोहर लाल और धर्मेंद्र प्रधान… कौन बनेगा BJP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? रेस में ये 6 नाम

RELATED ARTICLES

Most Popular