spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentRamgopal Varma did a foot massage with his mouth on the feet...

Ramgopal Varma did a foot massage with his mouth on the feet of actress Ashu Reddy for the promotion of the film



Features oi-Filmibeat Desk |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:03 [IST]

बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
टॉप
डायरेक्टर
कहे
जाने
वाले
राम
गोपाल
वर्मा
अपनी
फिल्मों
के
लिए
हमेशा
से
चर्चा
का
विषय
बनी
रहे
हैं.
कहा
तो
यह
भी
जाता
है
कि
रामगोपाल
वर्मा
अपनी
फिल्मों
को
हिट
करवाने
के
लिए
किसी
भी
हद
तक
पहुंच
जाते
हैं
और
प्रमोशन
करते
हैं.
यही
एक
कारण
है
जिसके
वजह
से
वह
विवादों
में
बने
रहते
हैं.
लेकिन
आपको
बता
दें
कि
इसी
बीच
डायरेक्टर
राम
गोपाल
वर्मा
की
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
तहलका
मचा
रही
है.
राम
गोपाल
वर्मा
ने
की
अजीबोगरीब
हरकत
जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
बोल्ड
हसीनाओं
में
शुमार
एक्ट्रेस
आशू
रेड्डी
के
साथ
में
राम
गोपाल
वर्मा
की
कुछ
तस्वीरें
वायरल
हो
रही
है,
जो
कि
काफी
हैरान
कर
देने
वाली
है.
दरअसल
आपको
बता
दें
कि
साउथ
की
मशहूर
अभिनेत्री
आशू
रेड्डी
के
साथ
में
राम
गोपाल
वर्मा
को
अजीबोगरीब
हरकत
करते
हुए
देखा
गया.
जिसकी
तस्वीर
और
वीडियो
भी
इंटरनेट
पर
तेजी
से
वायरल
हुए.
आशु
रेड्डी
के
पैरों
को
चूमते
नज़र
आए
डायरेक्टर
इसी
के
साथ
आपको
बता
दें
कि
तस्वीरों
में
रंगीला
और
सत्या
जैसी
फ़िल्में
बनाकर
मशहूर
डायरेक्टर
राम
गोपाल
वर्मा
काफी
सुर्खियों
में

गए
थे.
वही
डायरेक्टर
राम
गोपाल
वर्मा
मशहूर
अभिनेत्री
आशू
रेड्डी
के
कदमों
में
बैठी
हुए
नजर
आए.
इन
तस्वीरों
को
राम
गोपाल
वर्मा
ने
खुद
अपने
आधिकारिक
इंस्टाग्राम
अकाउंट
से
शेयर
किया.
इन
तस्वीरों
में
साफ
नजर
आया
कि
राम
गोपाल
वर्मा
जमीन
पर
बैठकर
आशू
रेड्डी
के
पैर
को
सहलाते
हुए
दिखाई
दिए.
यहां
तक
कि
उन्होंने
एक्ट्रेस
के
पैर
को
भी
चूमा.
इन
तस्वीरों
को
देख
हर
कोई
काफी
ज्यादा
हैरान
हो
गया.
डायरेक्टर
को
सोशल
मीडिया
और
किया
गया
ट्रोल
दरअसल
आपको
बता
दें
कि
अपनी
फिल्म
‘खतरा
खतरनाक’
के
प्रमोशन
के
चक्कर
में
रामगोपाल
वर्मा
ने
ऐसी
हरकत
कर
डाली
थी.
जिस
वजह
से
उन्हें
काफी
ट्रोल
भी
किया
गया
था.
यहां
तक
कि
डायरेक्टर
एक्ट्रेस
का
फुट
मसाज
मुंह
से
करते
हुए
भी
नजर
आए.
जो
कि
हर
किसी
को
दंग
कर
गया.
अगर
हम
साउथ
की
मशहूर
अभिनेत्री
आशू
रेड्डी
की
बात
करें
तो
वह
एक
डलास-
आधारित
भारतीय
सोशल
मीडिया
इनफ्लुएंसर
और
मशहूर
अभिनेत्री
भी
हैं.
उनके
इंस्टाग्राम
पर
भी
मिलियंस
में
फॉलोअर्स
हैं.
यूट्यूब
चैनल
पर
भी
वह
तहलका
मचा
दी
हुई
नजर
आती
है.
राम
गोपाल
वर्मा
की
फ़िल्म
अगर
हम
राम
गोपाल
वर्मा
की
फिल्म
खतरा
डेंजरस
की
बात
करते
हैं
तो
आपको
बता
दें
कि
यह
देश
की
पहली
लेस्बियन
फिल्म
बताई
जाती
है.
इस
फिल्म
में
साउथ
फिल्मों
की
चर्चित
अभिनेत्री
अप्सरा
रानी
और
नैना
गांगुली
लीड
किरदार
में
नजर
आई
थी.
इस
फिल्म
के
बाद
में
रामगोपाल
वर्मा
काफी
ज्यादा
सुर्खियों
में

गए
थे
और
यह
उनकी
सबसे
कंट्रोवर्शियल
फिल्मों
में
से
एक
मानी
जाती
है.
इस
फिल्म
को
पिछले
साल
9
दिसंबर
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
किया
गया
था.
Bollywood
Highlights:

केरल
स्टोरी
को
लेकर
भड़के
रामगोपाल
वर्मा,
दीया
को
आया
ट्विटर
पर
गुस्सा
4
ड्रिंक्स
के
बाद
राम
गोपाल
वर्मा
ने
कर
दी
ऐसी
हरकत,
नशे
में
एसएस
राजामौली
के
नाम
लिखा
ये
पोस्ट!
डायरेक्टर
राम
गोपाल
वर्मा
की
इस
बात
कभी
नहीं
भूले
मनोज
बाजपेयी
इस
एक्ट्रेस
के
पैर
चूमते
नजर
आए
Ram
Gopal
Varma,
वीडियो
सामने
आया
तो
हो
गए
बुरी
तरह
से
Troll
‘बिग
बजट
फिल्ममेकर्स
के
लिए
बुरा
सपना
है
कांतारा..’,
फिल्म
की
सफलता
पर
बोले
राम
गोपाल
वर्मा
महेश
बाबू
पर
रामगोपाल
वर्मा
ने
कसा
तंज-
‘बॉलीवुड
कोई
कंपनी
नहीं
है,
इसीलिए
उनका
बयान
समझ
से
परे
है’
अजय
देवगन
और
किच्चा
सुदीप
के
विवाद
में
कूदे
रामगोपाल
वर्मा
बोले,
‘असुरक्षित
हैं
नॉर्थ
के
सितारे!’
‘द
कश्मी
फाइल्स’
पर
ये
क्या
बोल
गए
राम
गोपाल
वर्मा,
वायरल
हुआ
वीडियो!
राम
गोपाल
वर्मा
की
पहली
लेस्बियन
कॉन्ट्रोवर्शियल
फिल्म
खतरा:
डेंजरस
इस
दिन
होगी
रिलीज
आर्यन
खान
की
रिहाई
पर
रामगोपाल
वर्मा
का
रिएक्शन,
‘इस
साल
भी
दिवाली
पर
खान
रिलीज’
कन्नड़
पावर
स्टार
पुनीत
राजकुमार
का
हार्ट
अटैक
के
चलते
निधन,
पूजा
हेगड़े
से
सोनू
सूद
तक-
दुख
में
डूबा
बॉलीवुड
फिल्मों
में
लॉन्च
होंगे
आर्यन
खान,
राम
गोपाल
वर्मा
ने
बताई
शाहरुख
खान
के
बेटे
की
फिल्म
की
डिटेल
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Ramgopal Varma did a foot massage with his mouth on the feet of actress Ashu Reddy for the promotion of the film.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:03 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular