spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRam Mandir Pran Pratishtha PM Modi returned from Ayodhya Lighting Diyas Ram...

Ram Mandir Pran Pratishtha PM Modi returned from Ayodhya Lighting Diyas Ram Jyoti Celebrates Diwali at official residence


Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्‍या में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह संपन्‍न हो गया और प्रभु श्रीराम के बालरूप गर्भगृह में व‍िराजमान हो गए हैं. कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई द‍िल्‍ली लौट आए. उन्‍होंने पीएम आवास पर प्रभु श्रीराम को पुष्‍प अर्प‍ि‍त कर अराधना की और ‘रामज्‍योत‍ि’ जलाई. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर रामज्योति जलाते और दीपों सजे घर की तस्‍वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर कीं. पीएम मोदी ने ज्‍योत‍ि प्रज्‍ज्‍वलि‍त करने के बाद शेयर की गईं इन फोटो के कैप्‍शन ल‍िखा, ”रामज्योति!”

अयोध्‍या से लौटे पीएम मोदी ने आवास पर जलाई रामज्‍योत‍ि, देखें फोटो और वीडियो

उन्होंने अयोध्‍या से लौटकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की भी घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे.
अयोध्‍या से लौटे पीएम मोदी ने आवास पर जलाई रामज्‍योत‍ि, देखें फोटो और वीडियो

अयोध्‍या राम मंद‍िर उद्घाटन के बाद मंगलवार (23 जनवरी) से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि आज समस्त देशवासी राम के नाम का दीया जलायें.
अयोध्‍या से लौटे पीएम मोदी ने आवास पर जलाई रामज्‍योत‍ि, देखें फोटो और वीडियो

राजनाथ स‍िंह ने भी आवास पर जलाई राम ज्योति 
इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने परिवार के साथ दिल्ली स्‍थ‍ित सरकारी आवास में अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का जश्न मनाने के लिए राम ज्योति जलाई.  

सरयू नदी पर मनाया जा रहा दीपोत्‍सव 
अयोध्या में भी सरयू नदी के तट पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर करीब एक लाख दीये जलाये जा रहे हैं. वहीं, अयोध्या नगरी में भी लाखों दीये जलाये जा रहे हैं. इससे पहले राम मंद‍िर उद्घाटन अवसर पर सरयू नदी के किनारे लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया था. 

अयोध्‍या दौरे पर पीएम मोदी ने की थी राम ज्योति जलाने की अपील 
प्रधानमंत्री मोदी ने प‍िछले साल 30 दिसंबर को भी अपने अयोध्या दौरे के समय लोगों से अपील की थी क‍ि आप सभी लोग जहां भी हैं, उनसे मेरा आग्रह है क‍ि इस दिन अपने घरों में श्रीराम ज्योति जरूर जलाएं. वहीं, घरों को दीये की रोशनी से जगमग कर दें.   

यह भी पढ़ें: अयोध्या से लौटने पर पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा, 1 करोड़ घरों पर लगेगा रूफटॉप सोलर



RELATED ARTICLES

Most Popular