Ram Mandir Dates: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख आ गई है. अगले साल 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार (25 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है.”
उन्होंने कहा, ”अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है.” पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.