New York Metropolis Mayor Eric Adam On Ayodhya Ram Temple inauguration: न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं को जश्न मनाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, न सिर्फ भारत में बल्कि न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले दक्षिण एशियाई और इंडो-कैरेबियाई समुदायों के हिंदुओं के पास जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता बढ़ाने की एक वजह है.
#WATCH | On Ayodhya Ram Temple inauguration, New York Metropolis Mayor Eric Adam says, ” If we take a look at the Hindu neighborhood in New York Metropolis, that is extraordinarily essential… it gives them a chance to celebrate and elevate up their spirituality…” https://t.co/cuyHmgeZQb pic.twitter.com/QxcyZbxBT3
— ANI (@ANI) January 8, 2024
एरिक एडम्स शनिवार (6 जनवरी 2024) को न्यूयॉर्क के गीता मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम माता की चौकी में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान भी शामिल थे. एडम्स ने इस दौरान पूजा के महत्व पर भी अपनी बात रखी. जब उनसे अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि यह न्यूयॉर्क के हिंदुओं के लिए क्या मायने रखती है, इस पर एडम्स ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन बहुत महत्वपूर्ण है. एडम्स ने कहा, हमारे यहां शहर में सबसे बड़ी भारतीय आबादी है और (राम मंदिर उद्घाटन) उन्हें जश्न मनाने और हम सभी को अपनी आध्यात्मिकता बढ़ाने की अनुमति देता है.
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.