Meeting Election 2023: चुनाव आयोग ने सोमवार (09 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
इस बीच सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए एक ओपिनियन पोल किया है. पोल में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि बीजेपी राजस्थान में सरकार बना सकती है.
एबीपी के ओपिनियन पोल को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में पूरा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में वोट डालेगा और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया मध्य प्रदेश में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल करेगी.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया जीत दावा
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, “आज चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है और आज से ही पार्टी का लक्ष्य तय हो गया है.” उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाएगी.
‘राजस्थान में बीजेपी बनाएगी सरकार’
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सीएम के चेहरे के चक्कर में ही राजस्थान की हालत खराब हुई. एक शख्स मुख्यमंत्री था और दूसरा उपमुख्यमंत्री था और फिर भी दोनों असंतुष्ट थे और जनता के बारे में कुछ नहीं सोच रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया.
‘कांग्रेस से छुटकारा चाहती है जनता’
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत ने जमकर फ्री रेवड़ियां बांटी है. इसके बावजूद लोग उनको वोट नहीं करने वाले. जनता कांग्रेस से छुटकारा चाहती है. आज राज्य की सबसे बड़ी समस्या लॉ एंड ऑर्डर है.
बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि 3 दिसंबर को बीजेपी को अब तक का ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा.
‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हवा’
वहीं, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ओपिनियन पोल को लेकर कहा, “इस समय मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हवा है और चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद और 2 से 3 पर्सेंट वोट अभी और कांग्रेस की तरफ स्विंग होगा.” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी कांग्रेस कमलनाथ के साथ खड़ी है, जबकि बीजेपी शिवराज सिंह पर ही भरोसा नहीं कर रही है.
‘कांग्रेस को आराम से मिलेगा बहुमत’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एबीपी ओपिनियन पोल को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 135 से ज्यादा सीटें जीतेगी और हमें आसानी से बहुमत मिलेगा.
क्या कहता है ओपिनियन पोल?
सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस को 113-125 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 104-116 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 127-137 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 59-69 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- फलस्तीन पर कांग्रेस का CWC में अहम प्रस्ताव, हमास और इजरायल युद्ध का जिक्र कर क्या कुछ कहा?