The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaRajya Sabha Election Worked For Party Since 50 Years 12 Times Contentio...

Rajya Sabha Election Worked For Party Since 50 Years 12 Times Contentio Madhav Bhandari Name Chinmay Bhandari Wrote Emotional Post


Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 56 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार (15 फरवरी) को समाप्त हो गई.  महाराष्ट्र की छह सीटों के लिए सात नामांकन दाखिल किए गए. बीजेपी ने अशोक चव्हाण, अजित गोपछड़े, मेधा कुलकर्णी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतरा है. कांग्रेस ने चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने उम्मीदवारों के लिए कई नामों पर चर्चा की थी. इनमें विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे, माधव भंडारी और हर्षवर्द्धन पाटिल शामिल हैं. इस बार भी पार्टी ने माधव भंडारी के नाम पर चर्चा तो की, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे उनके माधव भंडारी के बेटे चिन्मय भंडारी निराश हो गए. यह 12वां मौका है, जब भंडारी को राज्यसभा में भेजने के लिए उनके नाम पर विचार किया गया हो.

‘1975 में जन संघ में हुए शामिल’
इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने कहा, “यह बेहद पर्सनल पोस्ट है और यह मेरे व्यक्तिगत विचार भी हैं. बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं हूं मैं माधव भंडारी का बेटा हूं. आज मैं अपने पिता के बारे में लिखना चाहता हूं. मेरे पिता 1975 में जनसंघ/जनता पार्टी में शामिल हुए थे और 1980 में बीजेपी बनने से कुछ साल पहले वह लगभग 50 साल हो गए.”



RELATED ARTICLES

Most Popular