spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia| Rajsthan Election

| Rajsthan Election


Rajasthan Election 2023: राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो जाने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली में पार्टी की सीनियर नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने पहुंचे. दिल्ली के 10 जनपथ पर सोनिया का आवास है. हालांकि पार्टी की ओर से फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि अशोक गहलोत किस मामले में मुलाकात करने पहुंचे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात कर वर्तमान हालात पर वह जानकारी देंगे.  

राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बीच पार्टी सुबह में दोबारा सरकार बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती. इसलिए राहुल गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेता राजस्थान में स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. सूत्रों ने बताया है कि चुनावी रणनीति सहित राजस्थान के मौजूदा सांगठनिक हालात पर भी सोनिया गांधी के साथ चर्चा होगी. पिछले वर्ष राजस्थान कांग्रेस में भी सब कुछ ठीक नहीं था और गतिरोध की स्थिति बन गई थी. हालांकि बाद में पार्टी पर्यवेक्षकों के हस्तक्षेप से संगठन की स्थिति को संभाल लिया गया था.

संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा संभव

अब चुनाव के समय बीजेपी सूबे में सरकार बनाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है और कांग्रेस सरकार बचाने की जद्दोजहद कर रही है. इस बीच किस सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा और टिकट बंटवारे को लेकर संभावित तकरार के मद्देनजर गहलोत की सोनिया से मुलाकात अहम मानी जा रही है. दावा है कि इस मुलाकात के बाद पूरे राज्य में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए भी पार्टी कदम उठाएगी. इसलिए सोनिया गांधी से मिलने के बाद अशोक गहलोत क्या कुछ कहते हैं इस पर निगाहें टिक गई हैं.

राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग 

आपको बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था. राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. सूबे में 23 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

  ये भी पढ़ें :मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में विधायकी के लिए BJP ने अब तक उतारे कितने सांसद, पढ़ें पूरी लिस्‍ट

RELATED ARTICLES

Most Popular