<p>आरएलपी पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल और उनके भाई नारायण बेनीवाल नागौर विधानसभा क्षेत्र के बरनगांव में वोट डालने पहुंचे. हनुमान बेनीवाल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा की राजस्थान के अंदर 25 साल का भ्रष्टाचार को बदलने के लिए वोट डाला है. नागौर में विकास शिक्षा रोजगार नहीं है पीने का पानी नहीं है यह खराब हालत नागौर और राजस्थान में है। हमारी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस दोनों से है।</p>